Himachal Pradesh Weather Update: पूरे उत्तर भारत के साथ पहाड़ों पर भी जमकर गर्मी पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश में बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. बुधवार को राजधानी शिमला का तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है.


इसके अलावा जिला हमीरपुर के नेरी में 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. यह इस साल का सबसे ज्यादा तापमान रहा. इसके अलावा ऊना में 41 डिग्री सेल्सियस और बिलासपुर में 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया.






बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन


शिमला मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों में देश भर में मौसम साफ बना रहा है. ऐसे में इसका असर तापमान पर भी देखने को मिला है. संदीप शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बीते कल यानी 15 मई को महीने का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया.


उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान हमीरपुर के नेरी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा शिमला में भी बढ़ते तापमान का असर दिखा है.


राजधानी शिमला में 27.5 डिग्री तापमान


राजधानी शिमला में 27.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. हालांकि राहत की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते हल्की बारिश भी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हो सकती है.


मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि कल से हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा प्रदेश के मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है इसके अलावा इस दौरान तूफान की भी संभावना जताई जा रही है. 


MBBS छात्रा निकिता के संघर्ष की जीत, हिमाचल के सभी छह मेडिकल कॉलेजों में दिव्यांगों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा