Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में दोपहर के समय भले ही तेज धूप छाया हो, लेकिन रात के समय पारा लुढ़क जाने से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल प्रदेश के कई मैदान के हिस्से भयंकर शीतलहर की चपेट में आ रहे हैं.
शुक्रवार (7 फरवरी) को ऊना में 2.1, बरथीं में 2.8 और बिलासपुर में 3.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान ताबो में रिकॉर्ड किया गया. यहां रात के बाद तापमान माइनस 10.3 डिग्री तक जा पहुंचा था.
14 फरवरी तक साफ रहेगा मौसममौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है. शुक्रवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बना में रिकॉर्ड किया गया. यहां दोपहर के बाद तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस था. शुक्रवार को राज्य के किसी भी हिस्से में न तो बारिश हुई और न ही बर्फ़बारी. राज्य में 14 फरवरी तक मौसम साफ बने रहने का ही पूर्वानुमान है.
कहां कितना डिग्री तापमान?मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को डलहौजी में 7.9, चंबा में 4.1, भरमौर में 3.8, कुकुमसेरी में -8.6, केलांग में -9.1, मनाली में 1.1, भुंतर में 2.0, मंडी में 4.1, सुंदरनगर में 3.8, धर्मशाला में 4.8, कांगड़ा में 5.5, पालमपुर में 3.5, शिमला में 7.4, सोलन में 2.6, कसौली में 9.1 और कल्पा में -1.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
हिमाचल प्रदेश में आज 8 फरवरी 2025 को तापमान 16.43°C है. दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 6.15 डिग्री सेल्सियस और 19.96 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सापेक्ष आर्द्रता 16% और हवा की गति 16 किमी/घंटा है. सूर्य प्रातः 07:05 बजे उदय होगा और सायं 05:59 बजे अस्त होगा.
कल, रविवार, 9 फरवरी, 2025 को हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 7.18 डिग्री सेल्सियस और 19.64 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कल आर्द्रता का स्तर 22% रहेगा.
हिमाचल प्रदेश में आज का पूर्वानुमान आकाश में बादल छाया हुआ है. कृपया तापमान और अनुमानित मौसम की स्थिति के अनुसार अपने दिन की योजना बनाएं. धूप का आनंद लें और मौसम का आनंद लेते हुए अपनी सनस्क्रीन और धूप का चश्मा लगाना न भूलें.
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर CM सुक्खू और प्रतिभा सिंह ने खड़े किए सवाल, जानें क्या कहा?