Himachal Pradesh News: ऊना और अंब-अंदौरा से यात्री आज से सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन के सफर का आनंद उठा सकेंगे. आज यानी 19 अक्टूबर से यह ट्रेन अंब-अंदौरा से दिल्ली के बीच नियमित तौर पर चलना शुरू हो जाएगी. शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी 6 दिन यह ट्रेन चलेगी. मालूम हो कि पीएम मोदी ने इस ट्रेन को 13 अक्टूबर को हिमाचल वासियों को समर्पित किया था.


साढ़े पांच घंटे में पूरा होगा दिल्ली तक का सफर
वंदे भारत ट्रेन अंब-इंदौरा से दिल्ली तक का 410 किमी का  सफर 5 घंटे 25 मिनट में पूरा करेगी. ऊना, आनंदपुर साहिब, चंडीगढ़ और अंबाला कैंट में यह 2-2 मिनट के लिए रुकेगी. लोगों ने ट्रेन की बुकिंग करानी भी शुरू कर दी है.


ये रहेगा ट्रेन का किराया
अंब-अंदौरा से नई दिल्ली के बीच खाने के साथ चेयरकार का सफर 1240 रुपए बगैर खाने का किराया 955 रुपए,  एग्जीक्यूटिव क्लास में विद फूट 2240 रुपए विद आउट फूड 1890. अंब-अंदौरा से चंडीगढ़ विद फूट 780 विदाउट फूट 555 रुपए, अंब-अंदौरा से अंबाला कैंट चेयरकार का किराया विद फूड 855 विदाउट फूड 635 रुपए रहेगा. एग्जीक्यूटिव क्लास में विद फूड 1490, विदाउट फूड 1250. ऊना से नई दिल्ली चेकर कार के लिए किराया विद फूड 1195 और विदाउट फूड 910 रुपए रहेगा. नई दिल्ली से अंदौरा वंदे भारत ट्रेन की संख्या 22447, वहीं अंब अंदौरा से नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन की संख्या 22448 है.


ये रहेगी ट्रेन की टाइमिंग


ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 5:50 बजे निकलेही और  सुबह 8 बजे अंबाला कैंट जंक्शन और सुबह 8:40 बजे चंडीगढ़ जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद यह आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे और ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन पर 10:34 बजे पहुंचेगी. वहां से  ट्रेन हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:05 बजे पहुंचेगी. दिल्ली के लिए वापस जाने के लिए ट्रेन अंब-अंदौरा से दोपहर 1  बजे निकलेगी और ऊना स्टेशन पर दोपहर 1.21 बजे पहुंचेगी. नागल बांध रेलवे स्टेशन पर यह तकनीकी हॉल्ट लेगी और फिर वहां से दोपहर 2.08 बजे आंदनपुर साहिब रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. इसके बाद यह दोपहर 3.25 बजे चंडीगढ़ जंक्शन पर रुकेगी. वहां से छूटने के बाद शाम 4.13 बजे अंबाला कैंट और फिर शाम 6.25 बजे अंतिम स्टेशन नई दिल्ली पर आकर रुकेगी.


ट्रेन की खासियत
इस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे, एयर कंडीशनर कोच और घूमने वाली कुर्सी हैं. कुर्सी को 180 डिग्री पर घुमाया जा सकता है. वंदे भारत में जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे व वैक्यूम आधारित बायो शौचालय हैं. ट्रेन को कई हाईटेक तकनीक से लैस किया गया है. ट्रेन में सफर करने पर आपको बिल्कुल भी थकान नहीं होगी. सीटों को आरामदायक बनाने के साथ इसमें पावर बैकअप की भी व्यवस्था की गई है. यदि पावर फेल हो जाता है तो तीन घंटे तक ट्रेन में बिजली रहेगी. इसके अलावा ट्रेन सफर करने के लिहाज से बेहद सुरक्षित है.


यह भी पढ़ें:


Himachal Pradesh Election 2022: BJP ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सिराज से जयराम और मंडी से अनिल शर्मा कैंडिडेट