Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश की वजह से पर्यटन कारोबार पर खास असर पड़ा है. प्रदेश के लाखों लोगों का रोजगार पर्यटन कारोबार के साथ जुड़ा हुआ है. ऐसे में खराब मौसम के चलते पर्यटकों की आमद में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अब मौसम साफ होने लगा है और सूरज की किरण पर्यटन कारोबारी के लिए भी नई उम्मीद लेकर आ रही है. हाल ही में इटली से 20 लोगों का ग्रुप हिमाचल प्रदेश की वादियों का दीदार करने के लिए पहुंचा. इटली के पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश के लोगों का व्यवहार और यहां का खूबसूरत मौसम खूब भाया.
पर्यटकों को पसंद आई हिमाचल की वादियां
इटली से घूमने आए पर्यटक अमृतसर होते हुए मैकलोडगंज, धर्मशाला, ज्वालाजी और तत्तापानी का सफर किया. इसके बाद यह पर्यटक शिमला घूमने के लिए पहुंचे. शिमला में ब्रिटिश शासनकाल के दौरान बनी ऐतिहासिक इमारतें पर्यटकों को खास उत्साहित किया. इसके अलावा शहर के लोगों का व्यवहार भी पर्यटकों को पसंद आया. विदेशी पर्यटकों के साथ आई भारतीय मूल की डॉ. सद्भावना भारद्वाज ने बताया कि, इटली से उनके साथ 20 आयुर्वेद और योग के क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट घूमने के लिए भारत आए हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में 10 दिन तक सैर की और यहां मेडिटेशन किया. विदेशी पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश का शांत वातावरण खास पसंद आया. इसके अलावा यहां हरियाली और सफाई देखकर भी पर्यटक काफी खुश हुए.
सरकार और प्रशासन के काम की तारीफ
डॉ. सद्भावना भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने जगह-जगह पर हुए भूस्खलन की वजह से सड़क बाधित हुई देखी, लेकिन प्रशासन बेहतरीन काम कर रहा है और उन्हें कहीं भी ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना पड़ा. उनका ड्राइवर भी अनुभवशाली था, ऐसे में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. डॉ. सद्भावना के साथ विदेशी पर्यटकों ने हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे काम की भी तारीफ की. साथ ही यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश पूरी तरह सुरक्षित है और यहां इतने दिन रुकने के बावजूद उन्हें कोई डर नहीं लगा. अब यह विदेशी पर्यटक हिमाचल प्रदेश से चंडीगढ़ होते हुए आगरा जाएंगे. सभी विदेशी पर्यटक अपने साथ खूबसूरत पहाड़ों की स्मृति जीवन भर के लिए साथ ले गए हैं.