Weather Today In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, अगले 12 से 18 घंटे तक लाहौल स्पीति (Lahaul And Spiti), किन्नौर, चंबा (Chamba), कांगड़ा (Kangra), कुल्लू (Kullu) और मंडी (Mandi) के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश होगी. इसके अलावा निचले और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भी गर्जन के साथ ओलावृष्टि की का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिला के लिए भी बारिश का रेड अलर्ट दिया है. इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होगी. शिमला शहर में भी सुबह से लगातार बारिश हो रही है. शाम के वक्त से बारिश की तीव्रता भी बढ़ी है. इससे आम लोगों की परेशानी भी बढ़ चुकी है. भारी बर्फबारी की वजह से लाहौल स्पीति का बड़ा हिस्सा मुख्यालय से कट चुका है. यहां शुक्रवार देर शाम से ही बिजली भी गायब है. 

प्रदेश में करीब 350 जगह रोड बंदइसके अलावा मोबाइल नेटवर्क भी गायब हो चुका है. भारी बर्फबारी और बारिश की वजह से आम जन जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के रेड अलर्ट के बीच सरकार और प्रशासन की परेशानी भी बढ़ गई है. प्रदेश में करीब 350 जगह रोड बंद है. इसके अलावा 1 हजार 400 से ज्यादा जगह पर बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है. इससे पहले जुलाई और अगस्त के हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के साथ बारिश हुई थी. इस बारिश ने पूरे प्रदेश में भारी तबाही ला दी थी.

ये भी पढ़ें-Watch: सुक्खू कैबिनेट की बैठक से नाराज होकर निकले शिक्षा मंत्री, उपमुख्यमंत्री ने मनाने के लिए लगाई दौड़