Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में अन्य राज्यों के वाहनों की इंटरी फीस 10 से 50 रुपये तक बढ़ गई है. दरअसल,  प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए टोल बैरियर पर लिए जाने वाले प्रवेश शुल्क को बढ़ा दिया है. यह नई दरें पहली अप्रैल से लागू होंगी. अधिसूचना के अनुसार पांच सीटर निजी या सार्वजनिक वाहनों को 40 की जगह 50 रुपये देने होंगे. जबकि छह से 12 सीटर वाहनों से पहले 70 रुपये लिए जाते थे, वहीं अब इन्हें 80 रुपये देने होंगे.


इसी के साथ ही 12 सीट से अधिक यात्री वाहन के लिए 120 की जगह 140 रुपये देने पड़ेंगे. वहीं भारी मालवाहकों का भी वर्गीकरण किया गया है. मल्टी एक्सल ट्रकों के अलावा अन्य भारी मालवाहकों के लिए 450 की जगह 500 रुपये देने होंगे, जबकि मल्टी एक्सल ट्रकों से 600 रुपये लिए जाएंगे. यह शुल्क अन्य राज्यों के अलावा हिमाचल में पंजीकृत मल्टी एक्सल ट्रकों से भी लिया जाएगा. वहीं 20 क्विंटल से कम माल लाने वाले वाहनों से 90 की जगह 100 रुपये लिए जाएंगे. जबकि 20 से 90 क्विंटल पर 120 की जगह 140 रुपये लिए जाएंगे.


120 करोड़ एकत्रित करने का लक्ष्य
इसके साथ ही 91 से 120 क्विंटल वाले मालवाहकों से 230 के स्थान पर 250 रुपये वसूले जाएंगे. 121 से 250 क्विंटल वाले भारी मालवाहक से 450 की जगह 500 रुपये लिए जाएंगे. इसके साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली से 50 के स्थान पर 60 रुपये वसूले जाएंगे. प्रदेश सरकार ने कर एवं आबकारी विभाग को आगामी वित्तीय वर्ष के लिए टोल बैरियर की आय में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा है. पहले प्रदेश में सभी टोल बैरियर से 100 करोड़ रुपये की आय होती रही है. इस बार 120 करोड़ एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है.


वहीं हिमाचल प्रदेश में इन दिनों नाकों में मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. बीते 10 दिनों में मोटर व्हीकल एक्ट का पालन न करने वाले 1 हजार 180 उल्लंघनकर्ताओं के चालान काटे गए हैं. इससे 28 लाख 46 हजार 650 रुपये की राशि बतौर जुर्माना वसूल की जा चुकी है.



ये भी पढ़ें: Himachal Politics: हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना का तंज, कहा- 'प्रदेश में सुक्खू नहीं, दुक्खू सरकार चल रही है'