Himachal Pradesh News: शिमला में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक आला अधिकारी सीबीआई (CBI) की रडार पर आ गया है. बीते दिनों भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में छापेमारी के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है. शिमला स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में सहायक डायरेक्टर पर लाखों रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है.
बिचौलिए के साथ मिलकर ढाई करोड़ की रिश्वतखोरी मामले में दो अन्य अधिकारी भी सीबीआई की रडार पर आए हैं. फरार चल रहे डिप्टी डायरेक्टर के भाई विकास दीप को सीबीआई ने कोर्ट में पेश कर दो दिन का अतिरिक्त डिमांड लिया है. मामला ढाई करोड़ की रिश्वत लेने से जुड़ा हुआ है. रिश्वतखोरी में नामजद शिमला ईडी का अधिकारी फरार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अधिकारी की आखिरी लोकेशन शिमला में ट्रैक की गई थी. बाद में मोबाइल फोन बंद होने से लोकेशन ट्रैक नहीं हो सका. एक अन्य बिचौलिए को पकड़ने के लिए सीबीआई हिमाचल, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली समेत कई जगहों पर दबिश दे रही है. फिलहाल, आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी अधिकारी का कॉल डिटेल निकाल कर तार जोड़ने की कोशिश हो रही है. कॉल डिटेल से नाम की जानकारी सामने आने पर संदिग्धों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है.
जल्द गिरफ्त में होगा फरार ईडी का अधिकारी
सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही है. जल्द आरोपी अधिकारी सीबीआई की गिरफ्त में होगा. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने रिश्वत के 54 लाख रुपये समेत एक करोड़ से ज्यादा की नकदी अलग-अलग ठिकानों से बरामद भी कर ली है. सीबीआई किसी भी तरह ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. रिश्वत मामले में नामजद शिमला ईडी का अधिकारी फरार चल रहा है. फरार ईडी अधिकारी की तलाश में जगह- जगह छापेमारी चल रही है.
हिमाचल: संजौली मस्जिद का नहीं थम रहा विवाद, हिंदू पक्ष ने वक्फ बोर्ड के दावे पर उठाए सवाल