Himachal Pradesh Election Results 2022: जिला शिमला की हॉट सीट कसुम्पटी से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज को भारी वोटों के मार्जिन से हरा दिया है. सुरेश भारद्वाज के शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से कसुम्पटी विधानसभा शिफ्ट होने के बाद यह सीट बनी थी.
कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले वो साल 2012 और साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल कर चुके हैं. अनिरुद्ध सिंह की यह जीत उनकी हैट्रिक है.
'सुरेश भारद्वाज से नहीं केंद्रीय आलाकमान से था मुकाबला'
कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सुरेश भारद्वाज के इस सीट पर चुनाव लड़ने से कोई खास असर नहीं पड़ा. उनकी यह जीत समर्थकों की जीत है. उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज से नहीं बल्कि सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से था. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने यहां आकर बड़ी रैली को संबोधित किया. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी यहां रोड शो किया, लेकिन जनता ने अनिरुद्धसिंह पर ही विश्वास जताया.
उन्होंने इस बड़ी जीत के लिए इलाके की जनता का आभार व्यक्त किया. कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह की जीत पर उनके समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नाम नारे लगाते नजर आए. समर्थक पीएम मोदी को भेजो तार, तुम्हारा मंत्री गया हार' के नारे लगाते सुनाई दिए.
क्या मंत्री बनना चाहते हैं अनिरुद्ध सिंह?
कांग्रेस को बहुमत होने की स्थिति में मंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि वह मंत्री पद की किसी रेस में शामिल नहीं हैं. आलाकमान उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगा, वह उसे स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा कि समर्थकों में हमेशा ही अपने नेता को लेकर भावनाएं रहती हैं. वह समर्थकों की भावनाओं की वह पूरी कदर करते हैं, लेकिन मंत्री पद का फैसला पार्टी आलाकमान को करना है.