(Source: Poll of Polls)
Himachal Disaster: हिमाचल में मानसून का कहर जारी, अब तक 194 मौतें, 1852 करोड़ का नुकसान, 613 सड़कें बंद
Himachal Disaster News: हिमाचल में लगातार बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही मची है. अब तक 194 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भूस्खलन से 613 सड़कें बंद हैं. कई जिलों में 12 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी है.

हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर लगातार जारी है. भारी बारिश, भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाओं से प्रदेश में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. अब तक 194 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 301 लोग घायल हुए हैं. 36 लोग अभी भी लापता हैं. प्रदेश को कुल 1852 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.
613 सड़कें बंद, 1491 ट्रांसफार्मर ठप
बारिश की वजह से 4 नेशनल हाईवे (NH 05, NH 305, NH 21, NH 003) समेत कुल 613 सड़कें बंद हैं. इससे आवाजाही ठप हो गई है. 1491 ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है. वहीं, 265 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं.
प्राकृतिक आपदा की चपेट में आकर 27306 पशु-पक्षियों की भी जान चली गई है. प्रशासन राहत कार्य में जुटा है, लेकिन लगातार बारिश से स्थिति नियंत्रण में नहीं आ पा रही है.
भूस्खलन से बर्बादी, सड़कें बंद
शिमला में भराड़ी-दुधली के पास लैंडस्लाइड की वजह से सड़क पर पेड़ आ गिरे और पोआबो-ऑकलैंड-लक्कड़ बाजार मार्ग बंद हो गया. इसी तरह संजौली-शिमला रोड पर जा रही HRTC बस पर अचानक पेड़ गिर गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
कुल्लू के बागीपुल इलाके में भारी बारिश के चलते भूस्खलन से घरों में मलबा घुस गया. एक गौशाला बह गई, लेकिन ग्रामीणों ने बह रही गाय को समय रहते रेस्क्यू कर लिया.
शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां, प्रशासन सतर्क
लगातार बारिश को देखते हुए शिमला जिले के ठियोग, कुमारसैन, डोडरा क्वार और चौपाल डिवीजन के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
सोलन और चंबा में हालात गंभीर
सोलन जिले में बद्दी के मानपुरा से धर्मपुर को जोड़ने वाला पुल बारिश के कारण टूट गया. इसकी वजह अवैध खनन को बताया जा रहा है. इससे इलाके की मुख्य सड़क बंद हो गई है.
उधर, चंबा के चुराह क्षेत्र के कंगेला गांव में भूस्खलन से गांव में अफरा-तफरी मच गई. चट्टानें तेजी से गांव की ओर लुढ़कीं, लेकिन बीच रास्ते में दिशा बदल गईं, जिससे गांव बाल-बाल बच गया.
कार नदी में गिरी, तीन की मौत
शिमला के रोहड़ू क्षेत्र के चिड़गांव में एक कार पब्बर नदी में गिर गई. गाड़ी में चार लोग सवार थे. हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हिमाचल के कई जिलों में 12 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है. कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, ऊना और मंडी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. पिछले 24 घंटे में कसौली में सबसे ज़्यादा 145 मिमी बारिश, धर्मपुर में 122.8 मिमी और गौहर में 120 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























