Himachal Pradesh CM Delhi Visit: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में जीत हासिल करने के बाद हिमाचल कांग्रेस के सभी 40 विधायक एक साथ दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu), उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) और हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) की मौजूदगी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की. यह पहली बार था, जब जीत के बाद सभी विधायक एक साथ दिल्ली पहुंचे थे.
कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष से मंत्र मिला है. मल्लिकार्जुन खरगे ने हिमाचल प्रदेश को जनता की सेवा करने का मंत्र दिया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वे यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करने आए थे. केंद्रीय आलाकमान के सहयोग से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट का विस्तार कर लिया जाएगा.
सीएम सुक्खू ने पीएम मोदी से भी मांगा है मिलने का समयवहीं कैबिनेट में विक्रमादित्य सिंह को शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे जरूर विक्रमादित्य को अपनी मंत्रिमंडल में लेंगे. ऐसा न करने के पीछे कोई वजह नहीं है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का समय मांगा है. यदि प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मिलेगा, तो उनसे मिलने जाएंगे. 16 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के सभी 40 विधायक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए राजस्थान के अलवर जा रहे हैं. यहां हिमाचल कांग्रेस के सभी विधायक राहुल गांधी की इस यात्रा का सहयोग करने के लिए पहुंचेंगे.