CM Sukhu Will Present Himachal Pradesh Budget 2023: हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का दूसरा सत्र 14 मार्च से शुरू होगा. यह सत्र छह अप्रैल तक चलेगा. इसमें कुल 18 बैठक तय की गई हैं. हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल (Himachal Pradesh Cabinet) की ओर से बैठक में इन तारीखों की सिफारिश राज्यपाल को भेजी गई थी. इसके बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) ने इन तारीखों को मंजूरी दे दी है.


हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का यह पहला बजट होगा. पहले बजट में सरकार का विजन नजर आएगा और इस विजन पर प्रदेश भर के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. 14 मार्च को बजट सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी. सत्र की शुरुआत दो पूर्व सदस्यों के शोकोद्गार के साथ होनी है. इसके बाद सदन में सरकार वित्त वर्ष 2022-23 का सप्लीमेंट्री बजट भी पास करवाएगी.


16 मार्च को सदन में होगा गैर सरकारी सदस्य दिवस


15 मार्च को प्रश्नकाल के बाद शासकीय और विधाई कार्यों पर चर्चा होगी. इसके अलावा 16 मार्च को सदन में गैर सरकारी सदस्य दिवस होगा. 17 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बजट पेश करेंगे. 20 मार्च को शासकीय और विधायी कार्यों के साथ 2023-24 के बजट के अनुमानों पर चर्चा होगी. यह चर्चा 23 मार्च तक चलेगी. इसके बाद 27 और 28 मार्च को बजट मांगों पर चर्चा के बाद 29 मार्च को बजट पारित होगा. विधानसभा की कार्यवाही 6 अप्रैल तक चलेगी. इस सत्र में कुल 18 बैठकें होनी हैं.


बजट को लेकर सीएम सुक्खू ने क्या कहा था?


गौरतलब है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुछ दिनों पहले नादौन में कहा था कि उनकी सरकार का पहला बजट ‘जन-केंद्रित’ होगा और एक साल में सभी बदलाव दिखाई देंगे. उन्होंने कहा था कि राज्य की संपूर्ण वित्तीय स्थिति को देखते हुए सरकार वित्तीय अनुशासन बनाए रख रही है और इसे पटरी पर लाने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने होंगे.


ये भी पढ़ें- HEB: हिमाचल बिजली बोर्ड ने रद्द किए करोड़ों के टेंडर, CM सुक्खू के आदेश पर लिया गया फैसला