Himachal Pradesh Police Constable Recruitment: हिमाचल प्रदेश पुलिस में 708 पुरुष और 380 महिला आरक्षी पद पर हो रही कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट की तारीख जारी कर दी गई हैं. सभी 12 जिलों में तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यह प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू होकर 28 मार्च तक पूरी होगी. पुलिस प्रशासन की ओर से जिलावर तारीखों की जानकारी सार्वजनिक की गई है.
ऊना में 11 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक पुलिस लाइन ग्राउंड जलेड़ा में भर्ती के लिए टेस्ट होगा. कांगड़ा की भर्ती पुलिस लाइन ग्राउंड धर्मशाला में 20 फरवरी से 6 मार्च तक होगी. चंबा की भर्ती 13 मार्च 20 मार्च तक पुलिस लाइन ग्राउंड चंबा में पूरी की जाएगी.
किस दिन कहां होंगे फिजिकल टेस्ट?सेंट्रल रेंज के तहत आने वाले मंडी में 6 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक पुलिस ग्राउंड रिजर्व बटालियन पंडोह मैदान में भर्ती प्रक्रिया के लिए होने वाले पहले चरण के फिजिकल टेस्ट होंगे. बिलासपुर में 20 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक लुहनू मैदान बिलासपुर में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट लिए जाएंगे.
इसी तरह हमीरपुर में अणु में के सिंथेटिक ट्रैक में 28 फरवरी से 5 मार्च तक टेस्ट लिए जाएंगे. कुल्लू के लिए 7 मार्च से लेकर 11 मार्च तक की तारीख तय की गई है. जिला कुल्लू के अभ्यर्थियों का टेस्ट पुलिस लाइन भूषिंग में लिया जाएगा. लाहौल स्पीति में भर्ती के लिए होने वाला फिजिकल टेस्ट 12 मार्च को ही पूरा होगा. यह टेस्ट भी कुल्लू में ही होना है.
जिला शिमला में कब होगी भर्ती?जिला सिरमौर के लिए 11 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक नाहन में टेस्ट होंगे. जिला सोलन के टेस्ट 25 फरवरी से लेकर 6 मार्च तक पुलिस लाइन ग्राउंड सोलन में होंगे. जिला शिमला में 11 मार्च लेकर 22 मार्च तक पुलिस लाइन ग्राउंड भराड़ी में टेस्ट लिए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में 27 मार्च से लेकर 28 मार्च तक टेस्ट होंगे यह टेस्ट मिनी स्टेडियम कल्पा में होंगे.
पुलिस की ओर से दी गई अहम जानकारी हिमाचल प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड का कार्यभार संभाल रहे आईजीपी प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला ने पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए अंतिम रूप से भर्ती किए गए सभी उम्मीदवारों के ई-कॉल लेटर उनके यूजर आईडी पर अपलोड कर दिए गए हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीएसटी/पीईटी) के लिए निर्देश भी दिए गए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पीएसटी और पीईटी में उपस्थित होने के निर्देशों के साथ ई-कॉल लेटर डाउनलोड करें.
इसके अलावा सभी भर्ती किए गए उम्मीदवारों को दिए गए संबंधित मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एसएमएस/ईमेल के माध्यम से भी सूचित किया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपना एडमिट कार्ड फोटो आईडी प्रूफ के साथ लाएं. इसके साथ ही अपने ई-कॉल लेटर में लिखी तारीख और समय पर कार्यक्रम स्थल पर रिपोर्ट करें.
ये भी पढ़ें: अब चंडीगढ़ से धर्मशाला का सफर होगा आसान, जल्द ही रोज उड़ान भरेंगी दो फ्लाइट