Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश से देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) जाने वाले हिमाचलियों की परेशानी जल्द खत्म होने जा रही है. दिल्ली में हिमाचल निकेतन (Himachal Niketan) के निर्माण का खाका तैयार हो गया है. दो साल में यह निकेतन बनकर तैयार हो जाएगा. हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) ने भवन के शिलान्यास की तैयारी कर ली है. यह भवन 18 करोड़ 70 लाख 39 हजार रुपये से बनकर तैयार होगा. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) 8 फरवरी को भवन का शिलान्यास करेंगे.

दिल्ली के द्वारका में बन रहा हिमाचल निकेतनलोक निर्माण विभाग ने हिमाचल निकेतन को साल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. हिमाचल निकेतन दिल्ली के द्वारका में बनकर तैयार हो रहा है. दिल्ली में बनने जा रहे हिमाचल निकेतन में 81 कमरे होंगे. इनमें दो वीआईपी सूट बनाने की भी तैयारी है. इसमें 53 गाड़ियों और 87 बाइकों की पार्किंग की व्यवस्था होगी.

दिल्ली जाने वाले छात्रों को भी मिलेगी राहतहिमाचल निकेतन में दिल्ली जाने वाले छात्रों को भी बड़ी मदद मिलेगी. निकेतन में बनने जा रहे 40 सामान्य कमरों में छात्रों को ठहरने की व्यवस्था रहेगी. निकेतन के निर्माण के लिए दो साल की समय सीमा तय की गई है. साल 2025 तक यह भवन बनकर तैयार होगा. हिमाचल प्रदेश से दिल्ली जाने वाले हिमाचलियों को बड़ी राहत मिलेगी.

हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में व्यवस्थाफिलहाल हिमाचल प्रदेश के लोगों को रुकने के लिए मंडी हाउस स्थित हिमाचल भवन और चाणक्यपुरी स्थित हिमाचल सदन में रुकने की व्यवस्था है. यहां हिमाचल के लोगों को अक्सर कमरों की उपलब्धता न होने की शिकायत रहती है. ऐसे में हिमाचल निकेतन के बनने से हिमाचलियों को दिल्ली में ठहरने की आसानी होगी. इस समय दिल्ली जाने वाले प्रदेश के छात्रों को वहां रूकने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह परेशानी हिमाचल निकेतन बन जाने के बाद दूर हो जाएगी.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का दिलचस्प इतिहास, खास है विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी की कहानी