Assault with former MLA Bamber Thakur: बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक और कांग्रेस पार्टी के नेता बंबर ठाकुर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के साथ कुछ लोगों की बहस बाजी हुई और फिर उन्होंने बंबर ठाकुर के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान पूर्व विधायक घायल हो गए. पुलिस ने मामले में छह आरोपियों की गिरफ्तारी की है.


बहस के बाद मारपीट तक पहुंचा मामला


हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उनका बेटा ईशान सिंह ठाकुर डीबीएल लिमिटेड के जनरल मैनेजर के ऑफिस पहुंचे. यहां वे विकास कार्य की जानकारी लेने के लिए गए थे. जनरल मैनेजर के कार्यालय में मौजूद कुछ लोगों के साथ पूर्व विधायक की बहस हो गई और फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.


छह आरोपियों पर अटेम्प्ट टू मर्डर का मामला दर्ज
बिलासपुर पुलिस ने मारपीट के मामले में मनजीत सिंह,गौरव कुमार, सौरभ पटियाल, प्रदीप कुमार, सूरज और कुलभूषण ठाकुर को गिरफ्तार किया है. यह सभी जिला बिलासपुर के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने मामले में FIR संख्या 67/2024 दर्ज कर ली है. मामले में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323 और 307 के तहत थाना सदर बिलासपुर में मामला दर्ज किया है.


मामले में तेजी से जांच करने के लिए हिमाचल पुलिस ने डीएसपी हेडक्वार्टर की अध्यक्षता में एसआईटी का भी गठन किया है. हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी मामले में कानून के तहत सख्त सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.


ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Elections 2024: हिमाचल में कांग्रेस को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर? विधायकों पर लिया बड़ा फैसला