Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उन पर पलटवार किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को बार-बार अपनी सरकार को स्थिर बताने की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार लड़खड़ा रही है, तो विपक्ष इस पर तमाशा नहीं देख सकता.


जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री उनके दिन में सपने देखने की बात कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि वे तो रात के वक्त भी नींद में सपने नहीं देखते. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशियों की घोषणा न हो पाने से यह सिद्ध होता है कि कांग्रेस संकट में है. उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस की सरकार को बिना अस्थिर किए ही हटा देगी. उन्होंने कहा कि अगर छह विधानसभा क्षेत्र के साथ अन्य तीन विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होते हैं, तो इसमें बीजेपी की ही जीत होगी.


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एबीपी-सी वोटर के सर्वे में भी बीजेपी को चारों सीट पर जीत मिल रही है. बीजेपी को 63 फीसदी वोट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह सर्वे बताता है कि एनडीए अपने 400 पार के नारे को पूरा कर दिखाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलने का काम करती है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को महिलाओं की इतनी ही चिंता थी, तो आखिर बजट में 1 हजार 500 के सम्मान निधि की घोषणा क्यों नहीं की.


बीजेपी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 1 हजार 500 देने की बात कही. अब अभी वह आचार संहिता में 1 हजार 500 देने का जिक्र कर रहे हैं, जो आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस पर विचार करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत भी सौंपेगी.


'कांग्रेस का ही एक गुट करवाना चाहता था सीएम का इस्तीफा'


जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता इन दोनों विचलित नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार सरकार अपनी मजबूती की बात कर रही है. इसके पीछे कांग्रेस सरकार का डर का भाव है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस के जो सियासी हालात पैदा हुए हैं, उसके लिए बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस खुद ही जिम्मेदार है.


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की एक गुट ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का इस्तीफा करवाने की कोशिश की थी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर करते हुए कहा कि मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री के साथ जो नेता बैठे थे, उन्हें केंद्रीय आलाकमान ने लोकसभा चुनाव के बाद बदलाव का आश्वासन भी दिया है.


ये भी पढ़ें- वोटर का मिजाज बदल देता है चुनाव का खेल! मंडी में प्रतिभा सिंह की जीत के मार्जिन से ज्यादा पड़े थे NOTA को वोट