ABP C-Voter Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल प्रदेश 68 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में कुल 412 उम्मीदवार मैदान में थे और इनकी किस्मत का फैसला 8 दिसंबर को रिजल्ट जारी होने के बाद होगा. हालांकि इससे पहले सभी की नजर एग्जिट पोल पर बनी हुई हैं और एबीपी न्य़ूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है. 


जानें सर्वे में किस पार्टी को कितना वोट शेयर 


हिमाचल प्रदेश 2022 चुनाव में एग्जिट पोल के अनुसार वोट शेयर पर नजर डालें तो इस चुनाव में बीजेपी को 44.9 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है जो पिछले चुनाव से 3.9 प्रतिशत कम है. इसके अलावा कांग्रेस को इस एग्जिट पोल में 41.1 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है जो साल 2017 के चुनाव से 0.6 प्रतिशत कम है. वहीं आप आदमी पार्टी (AAP) को 2.1 प्रतिशत वोट शेयर और अन्य को 11.9 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है.



साल 2017 के हिमचाल चुनाव में इतना था वोट शेयर


बता दें कि पिछले चुनाव में बीजेपी को 48.8 प्रतिशत वोट शेयर और कांग्रेस को 41.7 वोट शेयर मिला था. वहीं अन्य के खाते में 9.5 प्रतिशत वोट शेयर रहा था. एबीपी न्य़ूज सी-वोटर के अनुसार हिमाचल में बीजेपी को 33 से 41 सीटें, कांग्रेस को 24 से 32 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं अन्य को 4 सीटें और AAP का खाता भी नहीं खुल रहा है.


(हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों का ये एग्जिट पोल एबीपी न्यूज़ के लिए किए गए सी-वोटर के सर्वे पर आधारित है. ये एग्जिट पोल 12 नवंबर से 26 नवंबर के बीच किया गया है. इसे हिमाचल प्रदेश के 28697 वोटर्स से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस मानइस पांच है. एग्जिट पोल के डेटा की जिम्मेदारी सी-वोटर की है.)


Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल में सीटों में कांग्रेस को फायदा, BJP को नुकसान, लेकिन किसकी बन रही सरकार? पढ़ें फाइनल आंकड़ा