हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में आपदा सब पर भारी पड़ रही है. सबसे ज्यादा नुकसान विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. आपदा के बाद से जयराम ठाकुर अपने क्षेत्र में डटे हुए हैं.
दो दिन के दौरे पर मुख्यमंत्री भी मंडी पहुंचे और सराज क्षेत्र का दौरा किया. जिसमें जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मदद के लिए दिल्ली जाने पर हामी भरी है.
जयराम ठाकुर को अकल आई- जगत सिंह नेगी
अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि जब सराज क्षेत्र में आपदा आई और अपने पैर में चुभन हुई तो जयराम ठाकुर को अकल आई और दिल्ली जाने की बात कही.
उन्होंने कहा, ''2023 में जब आपदा आई तो उनको बार बार दिल्ली से मदद लाने की मांग उठती रही, लेकिन वह सरकार के साथ दिल्ली नहीं गए.अब जाने को तैयार हुए हैं तो अच्छी बात है.''
कंगना रनौत पर तंज
जगत नेगी ने अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत पर तंज कसते हुए कहा कि अब कंगना को राजनीति में मजा नहीं आ रहा है, क्योंकि उनको बॉलीवुड में ही मजा आएगा. बॉलीवुड में तो उनको सब कुछ मिलता है, यहां तो काम करना पड़ता है.
उन्होंने कहा, ''अगर वह काम नहीं कर सकती हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और किसी दूसरे को मौका देना चाहिए.''
कंगना रनौत की पिछले दिनों तब आलोचना शुरू हो गई थी, जब वो मंडी में आपदा के कई दिनों बाद तक वो क्षेत्र में नहीं पहुंचीं. हालांकि उन्होंने बाद में क्षेत्र का दौरा किया.
सराज में आई आपदा से थुनाग में बने कॉलेज को भी खतरा पैदा हो गया है. जिसको लेकर सरकार से वहां पढ़ने वाले विद्यार्थी मिले हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. जिसको देखते हुए सरकार ने थुनाग कॉलेज को सुंदरनगर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. जहां विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं दी जाएगी.