Himachal Pradesh Cabinet Decisions: हिमाचल प्रदेश में सोमवार (3 मार्च) को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए गए हैं. 10 मार्च से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होना है. बजट सत्र से पहले राज्य मंत्रिमंडल की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण थी.
राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप को मंजूरी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 8वें सत्र की शुरुआत पर राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप को मंजूरी दी गई. मंत्रिमंडल ने बजट सत्र में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट 2023-24 को पेश करने को भी मंजूरी दी.
इन पदों पर होगी भर्ती
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने शिमला स्थित अटल सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल संस्थान, चमियाणा में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के लिए दो वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सकों के पद सृजित कर भरने की भी मंजूरी दी.
इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों के 145 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया. नए स्तरोन्नत नगर निगमों में 66 पद, नगर परिषदों में 3 पद, नव सृजित नगर पंचायतों में 70 पद और शहरी विकास विभाग के निदेशालय में 6 पद भरे जाएंगे.
कत्था भट्टियों में बदलाव को भी मंजूरी सुक्खू सरकार ने पारंपरिक कत्था भट्टियों को आईबीआर बायलर युक्त कत्था भट्टियों में बदलने की भी मंजूरी दी है . अब इन्हें राज्य के मुख्य बायलर निरीक्षक के पास अनिवार्य रूप से पंजीकृत करवाना होगा.
आईबीआर बायलर के माध्यम से खैर लकड़ी (छाल सहित) को पूरे वर्ष में 5 हजार 435 से 7 हजार 500 क्विंटल की सीमा में संसाधित करने की अनुमति होगी.
SP इल्मा अफरोज के ट्रांसफर पर लगा स्टे हाईकोर्ट ने हटाया, अब कहीं भी हो सकेगा तबादला