Himachal Pradesh By- Election: हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने नौ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और चुनाव सहयोगियों की नियुक्ति की है. यह जिम्मा मौजूदा विधायकों, पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों को सौंपा गया है. 


खास बात यह है कि बीजेपी ने उन तीन विधानसभा क्षेत्र में भी प्रभारी की नियुक्ति कर दी है. जहां अभी तक उपचुनाव की तारीख भी घोषित नहीं हुई. नालागढ़, देहरा और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायकों का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है. इस्तीफा मंजूर होने से पहले ही बीजेपी चुनावी मोड में आ चुकी है. 


विधानसभा उपचुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने यहां नियुक्ति भी कर दी है. हिमाचल बीजेपी ने लाहौल स्पीति, धर्मशाला, देहरा, गगरेट, कुटलैहड़, सुजानपुर, बड़सर, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में यह नियुक्तियां की हैं.


पवन काजल को बनाया धर्मशाला का चुनाव प्रभारी
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने लाहौल स्पीति में पूर्व बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया है. धर्मशाला में हिमाचल बीजेपी के उपाध्यक्ष और कांगड़ा से विधायक पवन काजल को चुनाव प्रभारी का जिम्मा दिया गया है. 


उनके साथ हिमाचल बीजेपी सचिव विशाल चौहान और पूर्व विधायक जिया लाल को सह प्रभारी बनाया गया है. देहरा विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर को सौंपी गई है. बिक्रम सिंह ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भी प्रभारी हैं. उनके साथ वीरेंद्र चौधरी और संजीव शर्मा को सह प्रभारी बनाया गया है.


सतपाल सिंह सत्ती को कुटलैहड़ का जिम्मा
गगरेट विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजेश ठाकुर को बीजेपी ने चुनाव प्रभारी बनाया है. उनके साथ बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर, पूर्व विधायक नवीन धीमान और जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. 


कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती को प्रभारी बनाया गया है. सतपाल सिंह सत्ती नौ साल तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं. उनके साथ संजीव कटवाल को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यहां बीजेपी ने वीरेंद्र कंवर को कोई नियुक्ति नहीं दी. 


वीरेंद्र कंवर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ते रहे और तत्कालीन जयराम सरकार में कृषि मंत्री भी रहे हैं. अब उपचुनाव में उनके स्थान पर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए देवेंद्र कुमार भुट्टो को प्रत्याशी बनाया गया है. अंदरखाते वे इसी बात से नाराज हैं.


महेंद्र धर्मानी को हमीरपुर की जिम्मेदारी
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राकेश जम्वाल को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके साथ प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. बीजेपी ने अनिल ठाकुर, महेश सिपहिया, अशोक शर्मा और चमन लाल ठाकुर को चुनाव सहयोगी बनाया है. 


बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विधायक त्रिलोक जम्वाल को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके साथ पूर्व विधायक कमलेश कुमारी को सह प्रभारी बनाया गया है. इसी विधानसभा क्षेत्र में रसील सिंह, विजय पाल, अभयवीर लवली और दलवीर सिंह चुनाव सहयोगी लगाए गए हैं.


हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी को सौंपी गई है. महेंद्र धर्मानी तत्कालीन सीएम जयराम ठाकुर के ओएसडी भी रहे हैं. उनके साथ प्यारे लाल, देवराज शर्मा, रघुवीर सिंह और अनिल सामा को चुनाव सहयोगी बनाया गया है. नालागढ़ की जिम्मेदारी हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंदेल को दी गई है.


ये भी पढ़ें: Mandi Lok Sabha Election: मंडी में जयराम ठाकुर के साथ प्रतिभा-विक्रमादित्य सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर, जानें क्या है वजह?