Himachal Assembly By-Election: हिमाचल उपचुनाव में तर्जनी के बजाय मध्यम उंगली पर स्याही लगेगी. देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. उपचुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की तर्जनी के बजाय मध्यम उंगली पर स्याही लगाई जाएगी. हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग ने जानकारी दी है. बता दें कि हालिया लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुआ था. लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में भी वोटिंग हुई थी.

इस दौरान मतदाताओं के हाथों की तर्जनी अंगुली पर स्याही लगाई गई थी और अभी तक कई क्षेत्रों के मतदाताओं की उंगली से स्याही नहीं मिट पाई है. इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए मध्यम उंगली पर स्याही लगाने का निर्णय लिया है.

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एक अधिसूचना में हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग ने हमीरपुर, कांगड़ा और सोलन जिलों के जिला चुनाव आयुक्तों को बाएं हाथ की तर्जनी के बजाय मध्यम उंगली पर स्याही लगाने का निर्देश दिया है.

हिमाचल उपचुनाव में तर्जनी नहीं मध्यम उंगली पर लगेगी स्याही

अधिसूचना पत्र में कहा गया है कि यदि वर्तमान चुनाव की तिथि से दो महीने से अधिक समय पहले कोई मतदान हुआ है तो उपचुनावों में मध्यम उंगली पर चुनावी स्याही लगाई जाएगी. एक अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उनकी ओर से चुनाव कराने वालों और इससे जुड़े पक्षों को निर्देश दे दिए गए हैं. 

Himachal School Holidays: हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नहीं बदला छुट्टियों का शेड्यूल, तय तारीख से ही शुरू होगा मानसून ब्रेक