हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बीजेपी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को एक महिला ने झूठी कहानी सुनाकर ठग लिया. महिला ने फोन पर झूठी कहानी गढ़ कर कहा कि उसका बेटा गंभीर रूप से बीमार है और अस्पताल में भर्ती है. जिसके चलते इलाज के लिए तुरंत 10 हजार रुपये की जरूरत है और उसके पास खुद का मोबाइल नहीं है, इसलिए वह किसी और के फोन से कॉल कर रही है. ऐसे में MLA का दिल पसीज गया और उन्होंने तुरंत ही 10 हजार रुपये की मदद उपलब्ध करवा दी.

Continues below advertisement

महिला के दर्द को सुनने के बाद विधायक लखनपाल ने बिना देरी किए महिला को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे दी, लेकिन बाद में जब इस घटना की सच्चाई सामने आई तो पता चला कि महिला का बेटा न तो अस्पताल में भर्ती था और न ही बीमार. वास्तव में महिला अपने लिए नया फोन खरीदना चाहती थी.

इलाज के नाम पर विधायक से महिला ने की ठगी

महिला के पति ने भी उसके झूठ की पुष्टि की है. महिला ने बड़सर बाजार की एक दुकान से दुकानदार का फोन लिया और विधायक को कॉल करके पूरा ड्रामा रचा. महिला ने बताया कि उसका बेटा बीमार है और तुरंत रुपये की जरूरत है. विधायक ने तुरंत महिला को मदद कर दी लेकिन बाद में महिला की झूठी कहानी का खुलासा हो गया.

Continues below advertisement

ऐसे धोखे समाज में विश्वास को कमजोर करते हैं-लखनपाल

इस घटना को लेकर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा, ''मैं हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी मदद के लिए तत्पर रहता हूं. चाहे कोरोना महामारी के दौरान घर-घर राशन पहुंचाना हो या प्राकृतिक आपदा में राहत सामग्री उपलब्ध करानी हो, वे हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े रहे हैं.'' उन्होंने अफसोस जताया कि ऐसे धोखे समाज में विश्वास को कमजोर करते हैं और असली जरूरतमंदों तक मदद पहुंचने में रुकावट पैदा करते हैं.