Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर उन्होंने मतदाता और पूर्ण राज्यत्व दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने चुनाव आयोग की तारीफ की. उन्होंने चुनाव आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष बताया. राज्यपाल ने कहा कि चुनाव आयोग की प्रशंसा विदेश में भी होती है. 

हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती पर पायलट स्टडी को स्वीकृति मिली है. राज्यपाल ने कहा कि सरकार को ध्यान रखना होगा कि भांग का इस्तेमाल औषधियों के लिए हो. प्रदेश में दवाओं के सैंपल फेल होने पर उन्होंने चिंता जताई. राज्यपाल ने कहा कि सरकार को गंभीरता से विचार कर दोषियों को कड़ी सजा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि शुगर तक की दवाओं के सैंपल का फेल होना चिंता का विषय है. 

नशे के खिलाफ मजबूत लड़ाई की जरूरत- राज्यपाल

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हिमाचल को कभी गर्व था कि विदेशों तक मलाणा की चमक थी. आज स्थिति ये हो गई है कि प्रदेश के लोगों को नौनिहालों को खोना पड़ रहा है. सरकार को विशेष रूप से ध्यान रखना होगा कि प्रदेश में भांग का इस्तेमाल केवल औषधियों के लिए हो.

नशा मुक्ति अभियान ने रफ्तार पकड़ने पर जताई खुशी

राज्यपाल ने खुशी जताते हुए कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से नशा मुक्ति अभियान ने रफ्तार पकड़ी है. अभियान के प्रचार-प्रसार में मीडिया भी अहम योगदान निभा रहा है. इसी का परिणाम है कि लोग नशे के खिलाफ जागरूक हो रहे हैं. राज्यपाल ने नशे के खिलाफ एकीकृत लड़ाई की जरूरत पर भी ध्यान देने की बात कही.

ये भी पढ़ें-

डॉ. यशवंत परमार ने लड़ी थी पूर्ण राज्यत्व हासिल करने की लड़ाई, दुनिया छोड़ने के बाद खाते में थे 563 रुपये