Atal Tunnel Snowfall: हिमाचल के कुल्लू में स्थित अटल टनल रोहतांग के दक्षिणी पोर्टल पर आज यानी सोमवार (3 मार्च) को ताजा बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी का सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया. बता दें कि रोहतांग पास पर स्थित अटल टनल पर 1 अप्रैल को भी बर्फबारी हुई थी. हालांकि उस दौरान हुई बर्फबारी से यातायात बाधित हो गया था और पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.


रोहतांग टनल पर वाहनों की आवाजाही बहाल
बर्फबारी के कारण बंद हुई अटल टनल रोहतांग आज सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल की गई, लेकिन आज फिर से बर्फबारी हो गई. हालांकि इस बर्फबारी से फिलहाल यातायात पर कोई फर्क नहीं पड़ा है.






बारिश के कारण शिमला में भूस्खलन, मलबे में दबी कार
एक दिन पहले शिमला के रामपुर में रुक-रुककर बारिश हुई. बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक खाली वाहन मलबे में दब गया. अधिकारियों ने बताया कि कई वाहन सड़क के किनारे खड़े थे उनमें से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार भूस्खलन की चपेट में आ गई. जिससे सड़क कुछ घंटों के लिए अवरुद्ध हो गई. बाद में प्रशासन ने वहां से वाहन को हटवाकर सड़क साफ करवाई.


केदारनाथ में बारी बर्फबारी, यात्रा की तैयारियों में आ रही दिक्कत
हिमाचल के अलावा उत्तराखंड के केदारनाथ में भारी बर्फबारी हुई है. इस बर्फबारी की वजह से निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. पिछले दो दिनों से केदारनाथ में लगातार बर्फबारी हो रही है. रविवार को यह बर्फबारी कुछ देर थमी लेकिन दोपहर बाद फिर से शुरू हो गई. अधिकारियों ने कहा कि लगातार बारिश के कारण 25 अप्रैल से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में दिक्कत आ रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.


यह भी पढ़ें: Himachal Day: 15 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा हिमाचल दिवस, जानें- आपके इलाके में कौन फहराएगा तिरंगा?