Tomato Price in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में टमाटर के थोक दामों में गिरावट दर्ज की गई है. सोलन सब्जी मंडी में प्रति किलो ग्रेट के दाम 500 रुपए तक घट गए हैं. शनिवार को 2 हजार 300 रुपए में मिलने वाली टमाटर के क्रेट के दाम और 1 हजार 800 रुपए तक पहुंच गए हैं. यही नहीं, टमाटर के औसत दाम भी 1 हजार 200 से 1 हजार 300 तक आ गिरे हैं. गौरतलब है कि टमाटर की हर क्रेट में 25 किलो टमाटर होते हैं.


बारिश की वजह से दागी हुए टमाटर


हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश से पहले टमाटर के औसत दाम दो हजार रुपए प्रति रेट थे. भारी बारिश के बाद टमाटर दागी हो गए हैं और इसकी गुणवत्ता गिर गई है. शिमला, सोलन और सिरमौर से मंडी में अब दागी टमाटर पहुंच रहा है. इसकी वजह से अब टमाटर के थोक दाम में गिरावट आ गई है. सोलन सब्जी मंडी में साफ और अच्छी गुणवत्ता वाले टमाटर के दाम अभी भारी-भरकम ही हैं.


टमाटर खरीदने में गुरेज कर रहे आढ़ती


बाहरी राज्यों से टमाटर की खरीद करने पहुंचे आढ़ती हिमाचल का टमाटर खरीदने में गुरेज कर रहे हैं. हालांकि अच्छी क्वालिटी का टमाटर अब भी भारी-भरकम दाम में बिक रहा है. हिमाचल प्रदेश में होने वाले हिमसोना टमाटर के दाम अब भी बढ़े हुए हैं. बीते दिनों हुई बारिश की वजह से 20 फ़ीसदी फसल भी बर्बाद हुई है. इससे किसान भी खासे परेशान हैं. सोलन सब्जी मंडी में अब टमाटर के थोक दाम 72 रुपए प्रति किलो से 80 प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं. हालांकि टमाटर के रिटेल धाम में अभी गिरावट नहीं आई है. बाजार में टमाटर के रिटेल दाम अब भी 140 रुपए प्रति किलो तक ही हैं. हालांकि कई जगहों पर यह दाम कुछ कम भी हैं.


ये भी पढ़ें:- सावन महीने में नंदी महाराज की मूर्ति पी रही पानी, चमत्कार या विज्ञान? छिड़ गई बहस