Himachal News: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रहे बारिश की वजह से भारी नुकसान हो रहा है. प्रदेश भर में आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. इस बीच कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर चक्की मोड़ के पास हो रहे हैं. भूस्खलन की वजह से हाईवे बंद पड़ा हुआ है. हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री चक्की मोड़ पर मौके का जायजा लेने के लिए पहुंचे.


इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री सोलन पुलिस की पेट्रोलिंग बाइक पर सफर करते हुए नजर आए. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की ग्राउंड जीरो से यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जनता इस तरह पर ध्यान दिला रही है कि मुकेश अग्निहोत्री ने पीछे बाइक पर पीछे बैठे हुए भी हेलमेट पहनने का खास ध्यान रखा.


ग्राउंड जीरो पर नजर आए अग्निहोत्री


कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से सड़क बंद पड़ी हुई है. यहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया नहीं कई बार इस मार्ग को बहाल करने की कोशिश की, लेकिन फिर मिट्टी खिसक कर सड़क पर आ जा रही है. लोगों की जान के लिए कोई खतरा न हो, इसके लिए प्रशासन ने आवाजाही को पूरी तरह बंद रखा हुआ है. मौके पर किन उपायों से भूस्खलन रोका जा सकता है? इसी का जायजा लेने के लिए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे थे.



पत्रकारिता के दौरान स्कूटर पर सफर करते थे अग्निहोत्री


बता दें कि मुकेश अग्निहोत्री की राजनीति में एंट्री पत्रकारिता से हुई है. वह कई बड़े संस्थानों के साथ सक्रिय पत्रकारिता करते रहे और फिर साल 2003 में पहला चुनाव लड़े. तब से लेकर अब तक मुकेश अग्निहोत्री लगातार पांच चुनाव जीत चुके हैं. वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर शशि कांत शर्मा बताते हैं कि पत्रकारिता के दौरान भी मुकेश अग्निहोत्री अपने स्कूटर में ही सफर किया करते थे. वह स्कूटर में ही शिमला से अपने घर हरोली तक का सफर तय कर देते थे. आज फर्क सिर्फ इतना था कि वह अगली सीट की जगह पिछली सीट पर बैठे थे.