CM Sukhu Health Update: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट हो चुके हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वास्थ्य संबंधी सेकंड ऑपिनियन के लिए दिल्ली एम्स गए हैं. बुधवार सुबह उनके पेट में दर्द के चलते उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के पेट में संक्रमण के चलते हुए अस्पताल में भर्ती थे. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की देख-रेख के लिए अस्पताल ने छह सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया हुआ था.


दिल्ली एम्स में लेंगे सेकंड ऑपिनियन 


इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों ने बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वास्थ्य स्थिर है. उनकी रिपोर्ट्स भी नॉर्मल आई हैं. दो बार उनका अल्ट्रासाउंड हुआ. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट भी नॉर्मल आई है. अब मुख्यमंत्री सेकंड ऑपिनियन के लिए दिल्ली एम्स जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के पेट में अचानक दर्द के बाद बुधवार सुबह करीब तीन बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मुख्यमंत्री सुक्खू के स्वास्थ्य सलाहकार नरेश चौहान ने उनके एम्स दिल्ली में शिफ्ट होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीएम सुक्खू की हालत अब स्थिर है और उन्हें जल्द स्वस्थ्य होने के लिए दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया है.



अलर्ट पर दिल्ली में हिमाचल का स्टाफ


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शिमला से दिल्ली रवाना होते ही दिल्ली में हिमाचल भवन और हिमाचल सदन का स्टाफ भी अलर्ट हो गया था. प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री के लिए व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया है. इसके अलावा दिल्ली एम्स में भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के आने की सूचना पहले ही दे दी गई थी. दिल्ली एम्स प्रशासन भी सीएम सुक्खू के उपचार के लिए तैयार था, जैसे ही मुख्यमंत्री वहां पहुंचे उनका उपचार शुरू हो गया.


यह भी पढ़ेंः 
Himachal Politics: BJP ने चुनावी गारंटी पर पूछा सवाल, तो कांग्रेस बोली- वो जुमला नहीं है, जरूर पूरी की जाएंगी