Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) सबसे युवा मंत्री हैं. दूसरी बार विधायक बने विक्रमादित्य सिंह को कम उम्र में ही कैबिनेट मंत्री पद मिला है. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और यहां उनकी खासी लोकप्रियता भी है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के बेटे विक्रमादित्य सिंह अक्सर पार्टी लाइन से हटकर बात करने के लिए भी चर्चाओं में रहते हैं.
सोमवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने हिमाचल प्रदेश की खराब सड़कों की जानकारी आम जनता से मांगी. विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "हिमाचल के कौन से कोने में सड़कों के विकास के कार्य में कमी है? कृपया जानकारी दें. हम पूर्ण रूप से कार्रवाई करने का प्रयास करेंगे."
पूर्व डिप्टी स्पीकर ने भी दी जानकारी
इस पोस्ट को किए अभी 14 घंटे का ही वक्त बीता है और इस पर तीन हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. लोगों ने खराब सड़कों की जानकारी देते हुए कमेंट की झड़ी लगा दी है. खास बात यह है कि चुराह के विधायक और हिमाचल प्रदेश विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रहे डॉ. हंसराज ने भी अपनी खराब सड़कों की जानकारी सोशल मीडिया पर विक्रमादित्य सिंह को दी है. डॉ हंसराज के कमेंट पर भी यूजर्स दिलचस्प टिप्पणी कर रहे हैं.
लोगों ने दी खराब सड़कों की जानकारी
गौरतलब है कि इससे पहले भी विक्रमादित्य सिंह ने जब बतौर लोक निर्माण मंत्री कार्यभार संभाला था, तब भी लोगों से खराब सड़कों की जानकारी मांगी थी. हालांकि, इसके बाद यह नहीं बताया गया कि लोगों की समस्याओं का कितना समाधान हुआ? हिमाचल प्रदेश में जुलाई-अगस्त के महीने में आई आपदा की वजह से भी सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है. सरकार ने युद्ध स्तर पर सड़के खोलने का काम किया, लेकिन बावजूद इसके अभी भी कई सड़कों के हालात बेहद खराब हैं. कई सड़कों पर पैच वर्क कर गाड़ियों की आवाजाही के लिए काम किया गया है.
इसके अलावा कई सड़कों का टेंडर कर उनकी टायरिंग का काम भी हुआ. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की इस ताजा पोस्ट में प्रदेश के सभी जिलों के यूजर्स के कमेंट आए हैं. कई कमेंट पर विक्रमादित्य सिंह की टीम की ओर से रिप्लाई भी किया गया है.
ये भी पढ़ें- Himachal e-Taxi Scheme: हिमाचल सरकार का युवाओं के लिए बड़ा एलान, ई-टैक्सी की खरीद पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी