मण्डी जिला में सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी क्षेत्र में आपदा का कहर देखने को मिल रहा है, बीते एक हफते में 14 घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं तो कई घर गिरने की कगार पर हैं, प्रशासन के द्धारा सुरक्षा के लिहाज से बालीचौकी बाजार को खाली करवाया जा चुका है, पहाड़ दरकने से पुरे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल देखने को मिल रहा है.

वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार (24 अगस्त) को बालीचौकी के आपदाप्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने को आश्वासन किया.

बालीचौकी आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुये नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और बारीश से हुये नुकसान का जायजा लिया, और पीड़ित परिवारों को केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार से हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया.

नेता प्रतिपक्ष एवं और मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर ने बालीचौकी के आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया, और पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री के साथ वितरीत करने के साथ मुसीबत की इस घड़ी में धैर्य बनाये रखने की अपील की.

'पुरे क्षेत्र में देखने को मिल रहा है असुरक्षा का माहौल'

जयराम ठाकुर ने कहा कि भारी बारीश के चलते बालीचौकी के अलावा, थाची, मुराह, में आपदा का कहर देखने को मिला है, अकेले बालीचौकी क्षेत्र में ही तकरीबन 14 घर पुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गये, 30 से ज्यादा घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुये हैं, पहाड़ दरकने से बालीचौकी बाजार को खाली करवाया जा चुका है, कई दुकानें पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं तो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, पुरे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ पीड़ित परिवारों को चैक के माध्यम से राहत राशि प्रदान करने की कोशिश की गई है,

'केन्द्र सरकार से मदद देने के लिये की गई है मांग'

बरसात के दौरान अब बालीचौकी में भी आपदा से भारी नुकसान हो रहा है और इस परिस्थिति सावधान रहने की जरूरत है, उन्हो कहा कि पुरे प्रदेश में आपदा से प्रभावित पीड़ित परिवारों को मदद देने के लिये प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार से मांग की गई है और इस मामले को विधानसभा में भी प्रमुखता से रखा गया है.