Himachal Pradesh News: हिमचाल प्रदेश में दून विधायक और मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी के साथ कथित मतभेद के बाद बद्दी एसपी इल्मा अफरोज का बंगला खाली करवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. इस बीच दिल्ली हज कमेटी की प्रमुख और बीजेपी नेता कौसर जहां ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.

बीजेपी नेता कौसर जहां ने कहा, "कांग्रेस को केवल मुसलमानों के वोट चाहिए, उसने उनकी बेहतरी के लिए कुछ नहीं किया और केवल वोट बैंक के लिए उनका इस्तेमाल किया है. एक महिला आईपीएस अधिकारी को रातों-रात अपना घर खाली करने के लिए मजबूर किया गया. उसका क्या कसूर था? बस इतना कि वह ड्रग्स और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रहीं थी. उन्होंने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की और बदले में उन भ्रष्टाचारियों ने अधिकारी को परेशान करना शुरू कर दिया."

 

जयराम ठाकुर ने खड़े किए सवालइसके अलावा हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने बद्दी की एसपी इलमा अफरोज के अचानक छुट्टी पर भेजे जाने को लेकर सवाल खड़े उठाए हैं. जयराम ठाकुर ने पूछा है कि आखिर ऐसी क्या स्थिति पैदा कर दी गई, जिससे उन्हें अचानक छुट्टी पर जाना पड़ा. पूर्वी सीएम ठाकुर ने कहा कि इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में खूब भ्रष्टाचार फल फूल रहा है. भारतीय जनता पार्टी इसके सबूत इकट्ठा कर रही है.

ये भी पढ़ें

हिमाचल में सड़कों पर उतरे HRTC पेंशनर्स, सुक्खू सरकार से 850 करोड़ की लंबित राशि भुगतान की मांग