Vikramaditya Singh On Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या समेत पूरे देश में इस वक्त उत्सव और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. देश में हर कोई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस बीच राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सियासत भी जोरों पर है.
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने इंकार कर दिया है. वहीं दूसरी ओर हिमाचल कांग्रेस के नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने एक बयान में इस बात की पुष्टि की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा "मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं हिमाचल के उन कुछ लोगों में से एक हूं जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है. यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है."
विक्रमादित्य सिंह ने और क्या कहा?
विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा, "मैं मुझे और मेरे परिवार को अयोध्या में ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद को धन्यवाद देना चाहता हूं. साथ ही एक सनातनी होने के नाते, हिंदू होने के नाते और देव समाज में विश्वास रखने के नाते मेरी वहां उपस्थित रहने की जिम्मेदारी है."
बता दें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया दिया गया था, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में जाने से इंकार कर दिया. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई लोग शिरकत करेंगे. हजारों की संख्या में साधु-संतों को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है. यही नहीं बॉलीवुड और अन्य कई क्षेत्रों के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- HP News: हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, शिमला टाउन हॉल में फूडकोर्ट संचालन पर लगाई रोक