Himachal Election: बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल में हैं. वो सुजानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पिता प्रेम कुमार धूमल की 2017 के चुनाव में हार को याद करते हुए भावुक हो गए. पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल सुजानपुट सीट से ही पिछली बार चुनाव हारे थे.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेम कुमार धूमल की हार को याद करते हुए कहा, "मैं आपकी भावनाओं को अच्छी तरह से समझता हूं. जिस नेता के साथ आप लोगों ने युवा मोर्चा से लेकर पार्टी के मंडल के अध्यक्ष से लेकर प्रदेश की टीम तक काम किया. वो भावना बहुत अलग है. यह एक परिवार की भावना है. जो शायद आपको बहुत कम जगह देखने को मिलेगी.

हम तो अपने आपको सौभाग्यशाली समझते हैं कि ऐसे जिले में हमारा जन्म भी हुआ और ऐसी लोकसभा सीट से लड़ने का अवसर भी मिला जहां कि आप जैसे कार्यकर्ता हैं. एक बार नहीं आपने मुझे चार बार सांसद बनाया. धूमल (प्रेम कुमार धूमल) को मुख्यमंत्री बनाया."

बता दें कि वो सजानपुर में बीजेपी के उम्मीदार कैप्टन रणजीत सिंह के नामांकन कार्यक्रम को बाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

हिमाचल का अगला सीएम कौन होगा? 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार(19 अक्टूबर) को कहा था कि हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिलने की स्थिति में अगले मुख्यमंत्री के चयन का फैसला पार्टी आला कमान करेगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इलेक्शन में विपक्षी कांग्रेस की हार का सिलसिला जारी रहेगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस की चुनौती से पार पाकर चुनाव जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि हिमाचल में 12 नवंबर को चुनाव होने हैं. वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. 

कांग्रेस की होगी जमानत जब्त

अनुराग ठाकुर ने कहा था ‘‘कांग्रेस को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में सफलता की उम्मीद थी, लेकिन हमें वो कहीं नजर नहीं आई. उनकी जमानत भी जब्त हो गई. हम देखेंगे कि यहां हिमाचल में क्या होता है.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में ‘दोहरे इंजन’ की सरकार ने विकास के लिए काम किया है.

यह भी पढ़ें- Himachal Election 2022: हिमाचल चुनाव के लिए BJP ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट, इन 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार