अमरावतीः बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र मंगलवार को आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा में तटीय इलाकों के करीब से होकर गुजरा. इस वजह से कई जिलों में भारी बारिश हुई.
100 से ज्यादा जगहों पर हुई भारी बारिश
स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरटी ने कहा कि गहरे दबाव का क्षेत्र कल शाम साढ़े छह बजे से आज सुबह साढ़े सात बजे के बीच तटीय क्षेत्रों से गुजरा।इसकी वजह से राज्य में 100 से ज्यादा जगहों पर 11.5 सेंटीमीटर से लेकर 24 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. जिनमें पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम और कृष्णा जिले शामिल हैं.
नुकसान का नहीं चल पाया है पता
तूफान और तेज हवाओं की वजह से विशाखापट्टनम में तेन्नेती पार्क तट के निकट एक मालवाहक जहाज भी बहकर आ गया था।प्राधिकरण के सूत्रों ने कहा कि नुकसान का अभी तत्काल पता नहीं चल पाया है क्योंकि कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अब भी बहाल नहीं है।
ये भी पढ़ें
SBI की ऑनलाइन बैंकिग सेवाएं ठप, केवल ATM ही कर रहे हैं काम, जानिए कब तक बहाल होंगी सेवाएं