Sakshi Malik on Vinesh Phogat-Bajrang Punia: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का हाथ थामने का फैसला लिया है. इसी के साथ दोनों ने ही अपनी सरकारी नौकरियों से इस्तीफा दे दिया है. अगर दोनों कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं तो आगामी चुनाव में उन्हें टिकट मिलने की भी संभावना है. इस पर अब दिग्गद कुश्ती खिलाड़ी साक्षी की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे नाराज हैं.

Continues below advertisement

पहलवान साक्षी मलिक ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगट पर कहा, "शायद आज वे पार्टी में शामिल होंगे, इसीलिए इस्तीफा दे रहे हैं. यह उनका निजी फैसला है कि वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. हमारे आंदोलन को गलत रूप न दिया जाए. महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी जारी है."

'संघर्ष को अंत तक ले जाऊंगी'साक्षी मलिक ने आगे कहा, "मैंने हमेशा कुश्ती के बारे में सोचा है, मैंने कुश्ती के हित में काम किया है और आगे भी करूंगी. मुझे बड़े ऑफर भी मिले लेकिन मैं जिस चीज से भी जुड़ी हूं, उसके अंत तक काम करना है. जब तक फेडरेशन साफ-सुथरा नहीं हो जाता और बहन-बेटियों का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी."

दरअसल, विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो संघर्ष शुरू किया था, उसे लेकर साक्षी मलिक चिंतित दिख रही हैं. ऐसा उनके इस बयान से जाहिर हो रहा है, जहां मलिक कह रही हैं कि उन्हें भी बड़े ऑफिर आए थे, लेकिन कुश्ती और महिलाओं के हित को ही उन्होंने प्राथमिकता रखा. साक्षी मलिक ने कहा कि वह आगे भी अपना संघर्ष जारी रखेंगी और अंत तक जाएंगी.

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया जॉइन करेंगे कांग्रेसशुक्रवार (6 सितंबर) को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. माना जा रहा है कि इसके बाद दोनों को कांग्रेस की ओर से टिकट मिल सकता है. विनेश फोगाट को चरखी दादरी की बढाड़ा सीट या फिर जुलाना सीट से टिकट मिलने की संभावना है तो वहीं बजरंग पूनिया को बादली सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट का बड़ा कदम, छोड़ दी ये सरकारी नौकरी