Sonipat Woman Dragged News: हरियाणा में सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित डीएवी स्कूल के सामने सड़क पर ऐसी लड़ाई देखने को मिली, जिसकी शुरुआत सोशल मीडिया प्लोटफॉर्म पर हुई थी. 9 मार्च की इस घटना का सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग गुस्से में हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला को कई मीटर तक चलती कार के बोनट पर घसीटा गया.
क्या है पूरा मामला?पुलिस के मुताबिक, कुछ युवकों के बीच सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ था. यह बहस धीरे-धीरे बढ़ गई और झगड़े का रूप ले लिया. इसी विवाद के चलते रविवार को कुछ युवक एक लड़के को पीटने की कोशिश कर रहे थे. तभी उसकी मां वहां पहुंची और बेटे को बचाने लगी.
झगड़ा कर रहे युवक इतने गुस्से में थे कि उन्होंने महिला की परवाह नहीं की और कार स्टार्ट कर दी. महिला कार के सामने आ गई और अचानक बोनट पर गिर गई. इसके बावजूद कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और तेज रफ्तार में भागने लगा.
बोनट पर लटकी रही महिलामहिला अपनी जान बचाने के लिए विंडशील्ड वाइपर को कसकर पकड़कर बोनट पर लटकी रही. इस दौरान कार लगातार चलती रही और महिला डर के मारे अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश करती रही.
कुछ मीटर तक घसीटने के बाद, जब कार की गति थोड़ी कम हुई, तो महिला किसी तरह हिम्मत जुटाकर कूद गई. गनीमत रही कि महिला को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन इस खौफनाक घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है.
वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोशघटना के बाद, वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होते ही लोग गुस्से में आ गए और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे.
पुलिस ने दर्ज किया मामलास्थानीय थाना प्रभारी सवित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा, "हमने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा."
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, स्थानीय लोग और सोशल मीडिया पर यूजर्स पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पीड़ित महिला और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए कई संगठनों ने भी इस मामले को उठाने की बात कही है.
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है.
ये भी पढ़ें - Bhupesh Baghel Raid: भूपेश बघले के घर ईडी की रेड पर कुमारी सैलजा का बड़ा बयान- 'कांग्रेस इन चीजों से...'