Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक जिले में कांग्रेस की कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के बाद प्रदेश का सियासी पारा गरम है. रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए पार्टी की महिला कार्यकर्ता की हत्या पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने इसे जघन्य अपराध बताते हुए इंसाफ दिलाने की बात कही है.
रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, ''मृतक युवती का परिवार सदमे में है. बेटी का इस तरह जाना और सूटकेस के अंदर उसका शव मिलना, जब मैंने ये सुना कि कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं तो बहुत शॉक लगा. ये बहुत ही जघन्य अपराध हुआ है.''
'पोस्टमार्टम नहीं होगा तो पुलिस को लीड कैसे मिलेगी'
उन्होंने आगे कहा, ''पुलिस ने एश्योर किया है कि प्रक्रिया शुरू करने दें और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने दें तभी आगे की कार्रवाई होगी. बॉडी को लेने का एक अगला स्टेप है. पहले पोस्टमार्टम तो होना चाहिए. पोस्टमार्टम ही नहीं होगा तो पुलिस को लीड कैसे मिलेगी? हम मृतक युवती के परिवार को कन्वेंस करेंगे कि डेड बॉडी का शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार करें.''
वो बहुत अच्छी लड़की थी- बीबी बत्रा
रोहतक के विधायक बीबी बत्रा ने ये भी कहा कि वो बहुत अच्छी लड़की थी. पार्टी में उसकी ऐसी कोई दुश्मनी नहीं थी और वह पार्टी के सभी साथियों के साथ बड़ी रिस्पेक्ट से बोलती थी. मैं तो एक परसेंट भी नहीं मानता कि पार्टी में ऐसी कोई बात होगी कि इस तरह किसी का मर्डर हो जाए.
मृतक युवती के परिवार को दिलाएंगे इंसाफ- बीबी बत्रा
उन्होंने आगे कहा, ''यह स्पेक्युलेटिव है. सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी को बोलूंगा कि राहुल गांधी जी इस मामले में संज्ञान लें. भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब से भी मैंने बात करवाई है. इंसाफ दिलवाएंगे. उम्मीद करते हैं कि पुलिस को इस मामले में जल्द से जल्द लीड मिले और मुलजिम को गिरफ्तार किया जाए.
बता दें कि हरियाणा के रोहतक जिले में सांपला बस अड्डे के पास शनिवार (01 मार्च) को सूटकेस में एक महिला का शव मिला था. कुछ राहगीरों ने सूटकेस देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद हत्या का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें: