Haryana News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली (Mohan Lal Badoli) पर रेप के आरोपों को लेकर सिंगर रॉकी मित्तल ने सनसनीखेज दावा किया है. रॉकी मित्तल को भी इसमें आरोपी बनाया गया है. रॉकी मित्तल ने कहा कि बीजेपी के कुछ नेता नहीं चाहते कि मोहन बडौली फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनें, इसलिए उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा कराया गया है.
रॉकी मित्तल ने यह दावा भी किया, ''मुझे बीजेपी के कुछ नेताओं के कॉल आए और मुझसे मोहन बडौली के खिलाफ गवाही देने के लिए कहा गया और जब मैंने इससे इनकार कर दिया तो मुझे भी फंसा दिया.''
हरियाणा तक से बातचीत में रॉकी मित्तल ने कहा, ''ये बीजेपी की आपसी लड़ाई है. बड़ोली को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने के लिए बीजेपी नेता ने ही साजिश रची है. जो नेता गवाह बने हैं. अमित बिंदल उसने मुझे कई बार वॉट्सआप पर कॉल किया कि बडौली के खिलाफ गवाही दे दो. जब मैंने नहीं माना तो 9 सितंबर से लेकर आगे कुछ दिन तीन-चार बार प्रयास किया, गवाही दे दो. फिर मैंने 17 सितंबर को पुलिस को ब्लैकमेलरों के खिलाफ आवेदन दिया. पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. तीन बार डीजीपी को चिट्ठी लिखी कि बीजेपी के कुछ नेता बदनाम कर रहे हैं.''
ये सारा खेल अमित बिंदल का है- रॉकी मित्तल
रॉकी मित्तल ने कहा, ''मैंने सीपी को मेल किया. ये सारा खेल बडौली को प्रदेश अध्यक्ष न बनने देना का. यह सत्ता विपक्ष की लड़ाई नहीं है बल्कि बीजेपी बनाम बीजेपी लड़ाई है. सीडी कांड सोनीपत में हुआ है. जब मैंने कुछ देखा ही नहीं तो गवाही क्यों दूं. मैं किसी के साथ गद्दारी नहीं करता. ये सारा खेल अमित बिंदल का है. वह चाहता था कि बडौली से टिकट मिल जाए. बडौली मेरे मित्र हैं, पहले भी गया हूं. मौका मिलेगा जाऊंगा, हम तीन लोग गए थे ये कमरे भी नयन ने किए थे. गवाही देने वाले भी बीजेपी वाले हैं.''
'जब खुद शराब नहीं पीता तो लड़की को कैसे पिला सकता हूं'
सिंगर ने कहा, '' इनकी मंशा क्या है समझ नहीं आता. बीजेपी वालों मुझपर रहम करो. तुम्हारी लड़ाई खुद निपटो मुझे बदनाम न करो. नार्को टेस्ट करा लो. मैंने तो कभी बीड़ी नहीं पी. शराब की बात करते हैं ये लोग, कोल्ड ड्रिंक नहीं पीता, खुद नहीं पाता तो लड़की को कैसे पिलााया, ना पडोली को कभी शराब पीते देखा वह कई बार मेरे साथ रुके हैं."
ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी प्रमुख मोहन लाल बड़ौली पर रेप के आरोप को लेकर बोले अनिल विज, 'पार्टी इस पर...'