Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने और दल बदलने की चर्चा जोरों पर हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिन से ये दावा किया जा रहा था कि नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री रणजीत सिंह चौटाला बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वहीं अब इन दावों का खुद मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने खंडन किया है.
कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कांग्रेस में जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि मैं कांग्रेस में नहीं जा रहा. मैं हर हाल में बीजेपी में रहूंगा. बीजेपी ने मुझे इतना मान सम्मान दिया है. हिसार से लोकसभा की टिकट देकर मेरा मान बढ़ाया. सोशल मीडिया ने भ्रामक प्रचार किया."
इसलिए लग रहे थे कयासदरअसल, रणजीत सिंह चौटाला के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने की खबरों को बल उस वक्त मिला जब उन्होंने दिल्ली दौरे पर रहे. वहां दावा ये किया गया कि उन्होंने कांग्रेस के कुछ नेताओं से मुलाकात की है.
कई नेता थाम रहे दूसरे दलों का दामनमंत्री रणजीत सिंह चौटाला का ये बयान ऐसे समय में आया है जब हरियाणा में कई नेताओं ने अपनी पार्टी छोड़ दूसरे दलों का दामन थामा है. इस बीच ये खबर सामने आई थी कि रणजीत सिंह चौटाला भी बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. हालांकि अब उन्होंने खुद सबकुछ साफ कर दिया है.
बता दें कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में रणजीत सिंह चौटाला ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. वहीं इस साल हुए लोकसभा चुनाव से पहले चौटाला ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद पार्टी ने उन्हें सिरसा से लोकसभा का प्रत्याशी भी बनाया लेकिन उन्हें यहां से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश से हार का मुंह देखना पड़ा.
ये भी पढ़ें
'साफ हो गया है कि हरियाणा...', AAP- कांग्रेस गठबंधन की चर्चा पर बोले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी