कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि चुनाव में वोट चुराए गए हैं और एक महिला की फोटो 223 बार मतदाता सूची में दो बूथों पर दिखाई गई.
राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग बताए कि इस महिला ने कितनी बार वोट डाला है? अब इस सवाल का जवाब खुद महिला 75 वर्षीय चरणजीत कौर ने दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ एक बार वोट दिया. चरणजीत कौर कहती हैं कि मैं तो एक साधारण महिला हूं, बस चाहती हूं कि मेरी फोटो ठीक कर दी जाए, ताकि अगली बार कोई मुझ पर सवाल न उठाए.
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अंबाला जिले के धकोला गांव में रहने वाली चरणजीत कौर ने कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि उनकी तस्वीर सैकड़ों मतदाताओं के नाम के साथ कैसे छप गई? जब भी मैं वोट डालने जाती हूं, तो अधिकारी और पुलिसवाले हंसते हैं. मैं कहती हूं कि मेरी गलती नहीं है, इसे ठीक करवा दीजिए, लेकिन आज तक किसी ने सुधार नहीं किया.
255 नामों के साथ चरणजीत कौर की छपी फोटो
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में यह बात सामने आई कि धकोला गांव के बूथ नंबर 63 और 65 में कुल 2117 मतदाताओं में से करीब 255 नामों के साथ चरणजीत कौर की ही फोटो छपी हुई है. गांव के कई लोगों ने बताया कि उन्हें हर चुनाव में पहचान साबित करने में परेशानी होती है, क्योंकि वोटर लिस्ट में उनकी फोटो किसी और की लगती है.
फर्जी वोटिंग होती तो कांग्रेस को बढ़त कैसे मिलती? देविंदर सिंह
चरणजीत कौर के अलावा लखमीर सिंह का परिवार भी इन्हीं हालात से गुजर रहा है. इनके परिवार में 11 सदस्यों की फोटो भी गलत है. उन्होंने बताया कि हर बार हमें वोट डालने से पहले आईडी कार्ड और आधार दिखाकर साबित करना पड़ता है कि हम असली मतदाता हैं. गांव के सरपंच की पत्नी देविंदर सिंह ने कहा कि यह सिर्फ प्रकाशन की गलती है और वर्षों से ऐसा हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर फर्जी वोटिंग होती, तो हमारे गांव से कांग्रेस को बढ़त कैसे मिलती.
मामला संज्ञान में लेकर जांच में जुटा प्रशासन
अंबाला के एसडीएम और चुनाव पंजीकरण अधिकारी सतींदर सिवाच ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सभी पात्र मतदाताओं की फोटो अपडेट की जाएगी. जो मतदाता फॉर्म-8 भरेंगे, उनके रिकॉर्ड सही किए जाएंगे. वहीं हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास ने कहा है कि यह मामला गंभीर है और पूरी तरह जांच की जाएगी.