टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या पर रेसलिंग कोच महावीर सिंह फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने राधिका के पिता दीपक यादव के कृत्य की निंदा की. उन्होंने कहा कि जब मां-बाप ऐसा करते हैं तो ये निंदनीय है. उन्होंने कहा कि राधिका भविष्य था. अगर बच्ची में कोई गलती हो तो ये मां-बाप और परिवार की जिम्मेदारी बनती है कि उसको समझाएं. 

'अगर लड़का कुछ ऐसा करे तो इग्नोर कर देते हैं'

न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में उन्होंने कहा, "आज अगर लड़का कुछ करे तो उसको इग्नोर कर देते हैं. हमारी जो लड़कियां हैं, अगर घर से बाहर निकल जाए और कोई उसकी चर्चा कर दे तो ऐसी बातों पर मां-बाप को समझाना चाहिए. मैं हर एक मां-बाप से अपील करता हूं कि हमारी लड़कियों को प्यार से समझाओ. ये बड़ी नाजुक होती हैं, मां-बाप की मान लेती हैं."

'मैंने अपनी लड़कियों को आजादी दी'

कोई भी बच्चा अगर रास्ता भटक जाए तो उसे प्यार से समझाओ. जो मां-बाप और बच्चे को ठीक लगे वो रास्ता चुनें. मैंने अपनी लड़कियों को फ्री-हैंड छोड़ रखा था. मैंने अपनी लड़कियों को उतनी आजादी दे रखी है जितनी मां-बाप लड़के को देते हैं. वो खुद समझदार होती हैं. शादी को लेकर खुद अपना फैसला लिया. 

राधिका के बॉडी से निकली चार गोलियां

बता दें कि 25 साल की राधिका यादव की 10 जुलाई को उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. राधिका टेनिस प्लेयर थीं लेकिन चोट की वजह से खेलना बंद कर दिया और ट्रेनिंग देती थीं. पोस्टमॉर्टम में राधिका यादव के शरीर से चार गोलियां निकलीं. 11 जुलाई को राधिका का अंतिम संस्कार किया गया. 

कोर्ट ने आरोपी पिता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

12 जुलाई को राधिका के पिता दीपक यादव को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सूत्रों की मानें तो राधिका के पिता जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. राधिका ने एक म्यूजिक वीडियो भी शूट किया था जो उनकी हत्या के बाद वायरल है.