पानीपत शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने ऑटो और ई-रिक्शा के लिए 'ऑड-ईवन' पहल शुरू की है. इसके तहत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए शहर में विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने इसके लिए 7 दिन का ट्रायल शुरू किया है. अधिकारियों का कहना है कि अगर इस प्रयोग से अच्छे परिणाम सामने आते हैं और जनता का सहयोग मिलता है, तो इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा.

Continues below advertisement

इस नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य शहर को जाम मुक्त बनाना, सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाना और आमजन को सहज और सुरक्षित यातायात सुविधा उपलब्ध कराना है. यह योजना आने वाले समय में पानीपत शहर की तस्वीर बदल सकती है.

ऑटो और ई-रिक्शा के लिए ऑड-ईवन योजना

डीसीपी ट्रैफिक सुरेश सैनी ने कहा, ''ऑड-ईवन स्कीम डिस्ट्रिक्ट रोड सेफ्टी कमेटी की मासिक बैठक में ऑटो और ई-रिक्शा के लिए ऑड-ईवन योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है. यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि शहर में ऑटो और ई-रिक्शा की संख्या बहुत ज़्यादा है, और यह ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी था. इस योजना को आज (01 सितंबर) से ही लागू कर दिया गया है.''

Continues below advertisement

ट्रायल के तौर पर ऑड-ईवन योजना शुरू

उन्होंने आगे बताया, ''योजना के तहत ऑड नंबर की गाड़ी एक दिन और ईवन नंबर की गाड़ी दूसरे दिन चलेगी. यह प्रक्रिया इसी तरह चलती रहेगी. यह योजना अभी एक हफ्ते के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है. इसके परिणामों के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा.

कानून का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

डीसीपी ने ये भी कहा, ''जो वाहन बिना नंबर के चल रहे हैं या जिन्होंने नगर निगम की ओर से दिए गए यूनिक नंबर स्टिकर नहीं लगाया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और चालान काटे जाएंगे. हालांकि, शुरुआती दिनों में लोगों को इस नियम के बारे में समझाया जा रहा है और फिलहाल चालान नहीं काटे जा रहे हैं.'' डीसीपी सैनी का मानना है कि इस योजना से ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.