Vinay Narwal Wife Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी अधिकारी विनय नरवाल को लेकर देशभर में शोक की लहर है. हर कोई सोशल मीडिया पर उनके बलिदान को नमन कर रहा है. इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक नवविवाहित जोड़ा कश्मीर की खूबसूरत वादियों में नाचता और हंसता दिखाई देता है.

बताया गया कि यह वीडियो शहीद विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी का है. इस वीडियो ने लोगों की भावनाओं को झकझोर कर रख दिया. लेकिन, कुछ ही समय में इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई.

दरअसल, जो वीडियो सोशल मीडिया पर नेवी अफसर विनय नरवाल और उनकी पत्नी का बताकर वायरल हुआ, वह असल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर यशिका शर्मा और आशीष सहरावत का है. उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (yashikashishsehrawat) पर सामने आकर इस बात की पुष्टि की.

वीडियो शेयर कर बताया- 'हम जिंदा हैं'

वीडियो में यशिका कहती हैं, "हम जिंदा हैं, क्योंकि हम उस हमले में नहीं थे. लेकिन, नहीं जानते कैसे हमारी वीडियो को शहीद अफसर की बताकर वायरल किया जा रहा है. हर जगह मीडिया चैनलों पर हमारे ही फुटेज को उस दुखद घटना से जोड़ा जा रहा है."

उन्होंने आगे कहा कि इस झूठी खबर के कारण न सिर्फ उन्हें सोशल मीडिया पर भारी नफरत झेलनी पड़ी, बल्कि उनके परिवार और करीबी लोग भी घबरा गए. कई लोग उन्हें 'RIP' लिख रहे थे, जबकि वे बिल्कुल सुरक्षित और जीवित हैं.

इस वीडियो के साथ उन्होंने एक भावुक कैप्शन भी लिखा, "कई चैनलों और सोशल मीडिया पेजों ने गलत तरीके से शहीद विनय सर और उनकी पत्नी का अंतिम वीडियो बताकर वायरल किया. हमारा इस बात से कोई लेना-देना नहीं है और हमारी पूरी संवेदना उस परिवार के साथ है. कृपया इस वीडियो का गलत इस्तेमाल करने वाले पेजों को रिपोर्ट करें."

हमारे लिए यह डरावना था- यशिका

उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर दुख जताते हुए कहा, "हमारे लिए यह डरावना था, लेकिन सोचिए उस परिवार के लिए कितना दर्दनाक होगा जिन्होंने अपनों को खोया और फिर किसी और की वीडियो को अपने प्रियजनों से जोड़ा देखा."

विनय नरवाल की शहादत पर पूरा देश गर्व करता है, लेकिन ऐसे झूठे वीडियो और अफवाहें उन जज्बातों को ठेस पहुंचाती हैं जो किसी के लिए सच्चे श्रद्धांजलि का रूप होती हैं. जरूरत है कि हम सोशल मीडिया की ताकत को जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें और किसी भी खबर को शेयर करने से पहले उसकी पुष्टि जरूर करें.