Pakistani Spy: हरियाणा के नूंह से एक और पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, कर रहा था ये काम
Pakistani Spy News: हरियाणा के नूंह से एक और पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार हुआ है. एक झोलाछाप डॉक्टर मोहम्मद तारीफ को पाकिस्तानी एजेंटों को वायुसेना स्टेशन की जानकारी देने के आरोप में पकड़ा गया है.

Pakistani Spy Case: हरियाणा स्थित नूंह जिले से एक और पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है. तावडू कस्बे में रहने वाले मोहम्मद तारीफ नामक एक झोलाछाप डॉक्टर को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने तारीफ को उस समय हिरासत में लिया, जब उसके खिलाफ पुख्ता सबूत सामने आए कि वह एक स्थानीय वायुसेना स्टेशन (Airforce Station) से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान में बैठे लोगों को भेज रहा था.
पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद तारीफ करीब 6 महीने पहले अपने पिता के साथ पाकिस्तान गया था. जांच में सामने आया कि उसने पाकिस्तान में कुछ लोगों से संपर्क साधा था और भारत लौटने के बाद वह लगातार उनके संपर्क में बना रहा. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है. FIR में 2 पाकिस्तानी नागरिकों के नाम भी दर्ज किए गए हैं, जिनसे उसका सीधा संपर्क था.
अब तक कितने पाकिस्तानी जासूस हुए गिरफ्तार?
गौरतलब है कि ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद से देश में पाकिस्तानी जासूसों की गिरफ्तारी का सिलसिला तेज हो गया है. 8 जासूसों को अब तक पुलिस ने अलग अलग राज्यों से हिरासत में लिया है. सबकी उम्र लगभल 20 से 25 साल के बीच है. अब तक सबसे ज्यादा जासूस हरियाणा से पकड़े गए हैं, जबकि एक मामला उत्तर प्रदेश से भी सामने आया है.
ज्योति मल्होत्रा का नाम सबसे चर्चित
सबसे चर्चित नाम है ज्योति मल्होत्रा का, जो एक यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर के तौर पर काम कर रही थी. लेकिन, जब उसकी असलियत सामने आई तो सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए. खुलासा हुआ कि वह न केवल पाकिस्तान के हाई कमिशन से जुड़ी हुई थी, बल्कि पाकिस्तानी नेटवर्क का अहम हिस्सा भी थी.
अब मोहम्मद तारीफ की गिरफ्तारी इस बात को और पुख्ता करती है कि पाकिस्तान लगातार भारत में अपने जासूसी नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और समय रहते इन साजिशों को बेनकाब कर रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह महज शुरुआत है, आने वाले दिनों में और भी कई गिरफ्तारियां संभव हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























