Haryana Assembly Election 2024: दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के हरियाणा विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाने की अटकलों पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक चक्र में फंसे थे.

Continues below advertisement

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, ''उस समय (पहलवानों का आंदोलन) उसे कोई नहीं कह सकता था कि वे राजनीति से प्रेरित थे, लेकिन अब हम कह सकते हैं कि वे राजनीति से प्रेरित थे. वे टिकट की मांग कर रहे हैं और पार्टियां भी उन्हें टिकट देने जा रही है. ये साफ हो चुका है कि वो आंदोलन राजनीति से प्रेरित था.''

दरअसल, आज (बुधवार, 6 सितंबर) ही फोगाट और पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. दोनों खिलाड़ियों को कांग्रेस टिकट दे सकती है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फोगाट को जुलाना और पूनिया को बादली सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर चर्चा हो रही है.

Continues below advertisement

विनेश फोगाट ने रचा था इतिहास

बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं. वहीं विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थी. हालांकि उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग के वजन में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया.

इसके बाद उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा की. पेरिस से लौटने के बाद विनेश फोगाट का भव्य स्वागत हुआ. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हुए. 

इसके बाद फोगाट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ बैठकें की. इसी के बाद विधानसभा टिकट मिलने के आसार बढ़ गए.

दोनों ही खिलाड़ी 2023 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में अन्य खिलाड़ियों के साथ शामिल हुए थे.

Haryana BJP Candidate List: किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को BJP ने दिया ईनाम, इस सीट से मिला टिकट