Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची अब तक जारी नहीं हुई है. वहीं, कांग्रेस की लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि उनके चुनाव लड़ने का फैसला हाईकमान लेगा, उन्होंने कहा कि केंद्रीय कमिटी हर पहलू को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों की लिस्ट बना रही है.
कुमारी सैलजा को हरियाणा में कांग्रेस के सीएम पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. 'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक कुमारी सैलजा ने कहा कि आखिरी निर्णय हाईकमान की ओऱ से लिया जाएगा. सैलजा ने कहा, ''मुख्यमंत्री के नाम पर आखिरी निर्णय हाईकमान लेंगे, वे 36 समुदायों में से किसी को भी चुन सकते हैं इनमें दलित समुदाय भी शामिल है. यह टिकट बंटवारे पर भी लागू होता है.''
कुमारी सैलजा के चुनाव लड़ने पर कौन लेगा फैसला?कांग्रेस फिलहाल इंडिया अलायंस के अपने साथियों समाजवादी पार्टी और आप के साथ भी गठबंधन की संभावनाओं पर काम कर रही है. वहीं, कांग्रेस की पहली सूची आज आने की संभावना है. क्या सैलजा चुनाव लड़ेंगी? कुमारी सैलजा ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि ''आखिरी निर्णय तो हाईकमान लेंगे, वह निर्णय लेंगे कि मैं लड़ूंगी या नहीं. इस पर फैसला विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा.'' कुमारी सैलजा हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा दलित चेहरा हैं और उन्होंने सिरसा से लोकसभा चुनाव जीता है.
हम एकजुट होकर चुनाव के लिए तैयार- कुमारी सैलजाकांग्रेस में मतभेद को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और एकजुट है. चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी सैलजा ने अलग-अलग रैलियां कीं थीं औऱ इसको लेकर सैलजा का बयान भी आया था. इसने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच मतभेद की अटकलें शुरू कर दी थीं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में BJP को तीसरा झटका! कर्णदेव कंबोज ने सभी पदों से दिया इस्तीफा