Kumari Selja on Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से अपने ही नेताओं पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाने के बाद इस पर चर्चा तेज हो गई है. राहुल गांधी की टिप्पणी पर अब कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो बात कही है उस पर कांग्रेस के हर सदस्य को विचार करना चाहिए.
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, ''राहुल गांधी जी अगर कुछ बात करते हैं तो उसके पीछे हमेशा एक तथ्य होता है. राहुल जी ने जो बात कही है, उसे हर कांग्रेस जन को देखना चाहिए और उनकी बात को कुछ समझना चाहिए.''
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने क्या कहा था?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार (08 मार्च) को बड़ा दावा करते हुए पार्टी के कुछ नेताओं पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया था. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो 30-40 कांग्रेस नेताओं को बर्खास्त किया जा सकता है. उन्होंने ये टिप्पणी गुजरात दौरे के वक्त की. उन्होंने कहा था कि उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को हटाने की जरूरत है, जो गुप्त तरीके से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं.
इससे पहले 6 मार्च को सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि हरियाणा कांग्रेस की सबसे बड़ी कमजोरी उसका संगठन न बना पाना है. उन्होंने माना कि पार्टी की अंदरूनी खामियों के चलते संगठन कई वर्षों से अधूरा है, जबकि बीजेपी का संगठन मजबूत होने के चलते उसने तीसरी बार सरकार बना ली.
ये भी पढ़ें: Jhajjar: पत्नी निकली हत्याकांड की मास्टरमाइंड, प्रेमी के साथ मिलकर उतारा था मौत के घाट