Haryana News: हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने गुरुवार को कुरुक्षेत्र में अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम बेल देने के बारे में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं. महिला आयोग ने जो जिम्मेदारी समझी थी कानून के दायरे में रहकर हमने अपनी जिम्मेदारी निभाई उसके बाद केस कोर्ट में चला गया.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद है कि उन्होंने मौके की नजाकत को समझा और जो सही फैसला होना चाहिए था वह दिया. अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में टिप्पणी की थी.

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि लोग अपनी जिम्मेदारी को अपने उस हिसाब से समझेंगे. जब कोई देश पर संकट हो तब हमें किसी का भी हास्य या किसी की भी ऐसी बात नहीं करनी. हमें अपने देश की उस बेटी को सैल्यूट करना था और हम सब करते भी रहेंगे और आज हम सेना की बदौलत ही जीवित हैं और चैन की नींद सो रहे हैं, हमें उनका मान सम्मान करना चाहिए.

ज्योति मल्होत्रा पर क्या बोलीं रेनू भाटिया

हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में कहा कि किसी को भी देश के विरुद्ध कोई भी गतिविधि नहीं करनी चाहिए, वायलेशन हर एक चीज का बुरा है. राष्ट्र के प्रति प्रेम हम सबको होना चाहिए. इस पर पुलिस और कोर्ट अपना काम कर रही है. जब उनसे पूछा गया कि कैथल के युवक सरदार देवेंदर सिंह का आरोप है कि उसे हनीट्रेप में फंसाया गया है तो उन्होंने कहा कि हरियाणा ही नहीं पूरे देश भर में हनी ट्रैप के केस ज्यादा आ रहे हैं और इस पर चर्चा भी होती है. यह महिलाओं को ही महिलाओं के खिलाफ डीग्रेट करते हैं.

कैथल में दो बच्चों की निर्मम हत्या को लेकर सवाल पूछा गया इस पर उन्होंने कहा कि आज की कुरुक्षेत्र दौरे के बाद कैथल जरूर जाएंगे और जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि आज कुरुक्षेत्र जेल का भी औचक निरीक्षण किया है और वहां पर सबसे बड़ी कमी देखने को मिली है कि महिलाएं काफी ज्यादा संख्या में जेल के अंदर बंद है जो नशे के धंधे में संलिप्त है. जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने खुद बताया कि उन महिलाओं का एक ही टारगेट है कि उन्हें पैसा मिलना चाहिए या गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए. आने वाले समय में बेटियों को मजबूत बनाने के लिए हमारा जितना प्रयास होगा वह मिलकर हम सब करेंगे.

इसे भी पढ़ें: करनाल में सड़क किनारे पड़ा था बुरी तरह जख्मी युवक, महिला नर्स ने CPR देकर बचाई जान