Bhiwani News: हत्या या हादसा? भिवानी में दो दिन से लापता था बैंक कर्मचारी, टैंक में मिला शव
Bhiwani Latest News: भिवानी में पंजाब नेशनल बैंक के क्लर्क मनीष का शव जलघर के टैंक में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस हर संभव एंगल से जांच कर रही है.

Haryana News: हरियाणा के भिवानी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की अनाज मंडी शाखा में कार्यरत क्लर्क मनीष (40) का शव एक जलघर के टैंक से बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मनीष पिछले दो दिनों से लापता था और उसके परिजनों ने तीन मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
यह मामला तब सामने आया जब बुधवार (5 मार्च) शाम को पुलिस को सूचना मिली कि डाबर कॉलोनी के जलघर टैंक में एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. बैंक कर्मचारी का शव तोशाम बाईपास स्थित डाबर जलघर के टैंक से बरामद किया गया और चौंकाने वाली बात यह थी कि उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटी जलघर के पास ही खड़ी मिली.
इस बात से कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. क्या मनीष खुद टैंक तक गया था, या उसे वहां जबरन लाया गया था? मनीष दो बच्चों का पिता था और उसकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी थी या नहीं, यह भी जांच का विषय है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.
परिजनों को हत्या का शक
मृतक के मामा ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और अब परिवार ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि मनीष आत्महत्या करने जैसा व्यक्ति नहीं था, इसलिए यह मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस भी हर एंगल से जांच कर रही है, जिसमें मनीष के कॉल रिकॉर्ड, आखिरी लोकेशन और CCTV फुटेज शामिल हैं. पुलिस अधिकारी सुनीता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि मनीष की मौत कैसे हुई.
रहस्य से घिरा मामला
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि एक बैंक कर्मचारी का शव जलघर के टैंक में कैसे पहुंचा. कुछ लोगों का मानना है कि यह हत्या का मामला हो सकता है, जबकि कुछ इसे दुर्घटना मान रहे हैं. पुलिस की टीम हर एंगल से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके. मनीष की अचानक हुई इस रहस्यमयी मौत ने उसके परिवार को सदमे में डाल दिया है, और वे जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें- पहलवान सुशील कुमार तिहाड़ जेल से निकले बाहर, सागर धनखड़ मर्डर केस में हाई कोर्ट ने दी है जमानत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























