Hisar News: हरियाणा के हिसार में छात्रों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. यहां एक स्कूल में प्रिंसिपल ने बच्चों को बाल कटवाकर आने को कहा तो बच्चों ने प्रिसिंपल की चाकू मारकर हत्या कर दी.

हांसी के एसपी अमित यशवर्धन ने बताया, "नारनौंद कस्बे के बास गांव स्थित करतार मेमोरियल स्कूल के दो नाबालिग छात्रों ने गुस्से में आकर प्रिंसिपल की चाकू मारकर हत्या कर दी."

 

उन्होंने आगे बताया, "प्रिंसिपल ने बच्चों को बाल काटकर स्कूल आने और अनुशासन बनाए रखने को कहा था. प्रिंसिपल के शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है."

'पकड़ने जाने पर ही होगा पूरा खुलासा'उन्होंने कहा कि घटना के पीछे के सही कारण का पता आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही चलेगा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि प्रिंसिपल द्वारा छात्रों को अनुशासनहीनता के लिए फटकार लगाए जाने के कारण यह घटना हुई.

शर्ट अंदर और बाल कटवाने के लिए कहाएक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्रों को अपनी शर्ट अंदर करने, बाल कटवाने और उन्हें साफ-सुथरा रखने के लिए कहना ऐसी बात थी जो शायद प्रिंसिपल ने सिर्फ इन दोनों आरोपियों को ही नहीं, बल्कि अन्य छात्रों से भी कही होगी. उन्होंने कहा, हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोई छात्र इसे कैसे लेता है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी छात्रों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

ये भी पढ़ें

Radhika Yadav Tennis Player: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की क्यों हुई हत्या? गुरुग्राम पुलिस ने बताया