दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक सोसाइटी के बेसमेंट में युवक को उल्टा लटका कर चार लोगों द्वारा पीटा गया. इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया.
दरअसल, यह वीडियो जून का बताया जा रह है, लेकिन पुलिस के हाथ जब यह वीडियो लगी तो सेक्टर 10 थाना पुलिस ने आनन फानन में केस दर्ज कर चार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया.
यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ यह वीडियो पहले ही लग गई थी, लेकिन एक मंत्री की इन्वोल्वेमनेट होने के कारण मामले को दबाया जा रहा था. हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है और मामले की जांच करने की बात कह रही है.
रस्सी से उल्टा बांधकर पीटा
वायरल हो रही वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक युवक को रस्सी से उल्टा बांधा गया है और उसकी पिटाई की जा रही है. ये सेक्टर 37 की एक सोसाइटी के पार्किंग एरिया की है.
सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर हैं आरोपी
पुलिस की मानें तो केस दर्ज कर आरोपियों की अरेस्ट कर लिया गया है, जिनकी पहचान पुष्पेंद्र, अजीत, कृष्ण और अमित के रूप में हुई है. ये सभी सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर हैं.
चोरी का आरोप लगाकर पीटा
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक पीड़ित जेसीबी चलाता है और उस पर आरोपियों ने कंस्ट्रक्शन साइट से तार चोरी करने का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
चारों आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान वारदात से जुड़े जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी पूछताछ जारी है इसके साथ ही पुलिस पीड़ित का बयान भी दर्ज करने में जुटी हुई है.