Haryana JJP-ASP Candidates List: जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपनी उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की है. जिसमें 6 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. जिसमें लाडवा सीट से एडवोकेट विनोद शर्मा को मैदान में उतारा गया है. बता दें कि इसी सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी चुनाव लड़ रहे है. इसके अलावा जेजेपी ने कलायत से प्रीतम मेहरा कोलेखां, घरौंडा से राजपाल रोड़ कैमला, सिरसा से पवन शेरपुरा, हांसी से शमशेर ढुल और बाढ़ड़ा से लेफ्टिनेंट कर्नल यशवीर सिंह श्योराण को टिकट दिया है.
JJP-ASP Candidates List: हरियणा में जेजेपी-एएसपी ने जारी की उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट, नायब सैनी के खिलाफ किसे दिया टिकट?
एबीपी स्टेट डेस्क | hasnainalam5291 | 12 Sep 2024 01:09 PM (IST)
Haryana JJP-ASP Candidates List: जेजेपी आजाद समाज पार्टी गठबंधन ने अपनी सातवीं सूची जारी की है. जिसमें 6 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. सीएम सैनी के खिलाफ एडवोकेट विनोद शर्मा को उतारा गया है.
(जेजेपी-एएसपी गठबंधन की एक और लिस्ट जारी)